लखनऊ: सोशल मीडिया में चल रही फेक न्यूज और साइबर क्राइम को रोकने के लिए यूपी पुलिस एक नई पहल करने जा रही है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र डिजिटल वॉरियर बनकर, साइबर क्राइम और फेक न्यूज को रिपोर्ट कर सकेंगे. साथ ही ये छात्र फेक न्यूज और साइबर क्राइम को लेकर अपने परिवारीजनों और मित्रों को भी जागरूक कर सकेंगे.
डीजीपी ने बताया कि, साल 2018 में डिजिटल वालंटियर्स की शुरुआत की गई थी. इसके साथ ही साल 2023 में राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को जोड़ कर व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप भी बनाए गए हैं, जिनकी मदद से फेक खबरों का खंडन किया जाता था. जिसमें 10 लाख लोग डिजिटल वालंटियर्स के रूप में जुड़े.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार (Video Credit; ETV Bharat) प्रशांत कुमार ने बताया कि, वर्तमान में सोशल मीडिया का आज के युवा सबसे अधिक इस्तमाल कर रहे हैं और उनकी पहुंच भी काफी अधिक है. जिसको देखते हुए अब स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल वालंटियर्स बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी के प्रधानचार्यों को डिजिटल वॉरियर की भर्ती को लेकर पत्र लिखा गया है.
डीजीपी के मुताबिक, डिजिटल वॉरियर बन कर स्टूडेंट साइबर क्राइम और फेक न्यूज को रिपोर्ट कर सकेंगे. साथ ही ये छात्र अपने सामाजिक दायरे में फेक न्यूज और साइबर अपराध को लेकर अपने परिवारीजनों और मित्रों को भी जागरूक कर सकेंगे. डिजिटल वॉरियर का चयन चार श्रेणीयों में होगा. पहला फेक न्यूज का खंडने करने और साइबर अपराध से सचेत करने के लिए, दूसरा साइबर अपराध को लेकर जागरुकता करने के लिए, तीसरा साइबर ट्रेनर के रूप में और चौथा पुलिस के अभियानों और सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार करना होगा.
डीजीपी प्रशांत ने कहा कि डिजिटल वॉरियर बनाने के लिए छात्रों को फेक न्यूज और साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों को लेकर ट्रेनिंग देने के लिए विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, स्कूलों में वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी. जिसमें साइबर क्राइम विशेषज्ञों, फैक्ट चेकर्स, साइबर ट्रेनर और साइबर थाना, साइबर सेल को शामिल किया जाएगा, जो तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे.
डिजिटल वॉरियर बनने यूपी पुलिस की ओर से ऑनलाइन फार्म भरवाया जाएगा जिसका लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. इस लिंक को क्लिक कर करें आवेदन
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSehvz5LxJAhdYoIluaUBpNNDl96ff40XTbY9S1DBUfQE7P3lQ/viewform?usp=header
यह भी पढ़ें :फर्जी CBI अधिकारी बनकर 83 वर्षीय महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे 1.24 करोड़ रुपये