उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब IIT कानपुर के मेडिकल स्कूल से करिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल - iit Kanpur - IIT KANPUR

IIT कानपुर के मेडिकल स्कूल से करिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई पहली बार इसी सत्र से बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग समेत कई अन्य कोर्स होंगे शुरू.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 8:28 PM IST

IIT के मेडिकल स्कूल से करिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई

कानपुर: देशभर के छात्र जो आईआईटी कानपुर के मेडिकल स्कूल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई का विकल्प तलाश रहे थे. अब उनके लिए आईआईटी कानपुर से राहतभरी खबर सामने आई है. पहली बार आईआईटी (IIT) कानपुर में बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथ्स, फिजिक्स, इलेक्ट्रानिक्स समेत कई अन्य विषयों की पढ़ाई का मौका दिया गया है. इसके साथ ही छात्रों के लिए एमटेक व पीएचडी पाठ्यक्रम भी शुरू कर दिए गए हैं.

छात्र अपनी रुचि के अनुसार कर सकते हैं आवेदन
आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय ने बताया कि छात्र फौरन ही अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं. पूरी जानकारी आईआईटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. इन पाठ्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही छात्रों को स्किल्ड भी करना है. सभी छात्र जब अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगे, तो उनके पास बहुत बड़ा रिसर्च एरिया होगा. इसमें वह मेडिकल उपकरणों को बनाने की दिशा में कवायद कर सकेंगे.

इंडस्ट्री जगत के दिग्गज सीखाएंगे मार्केटिंग के गुर
प्रो.बंदोपाध्याय ने कहा, मौजूदा समय में 80 प्रतिशत मेडिकल उपकरण हमें आयात करने पड़ते हैं, लेकिन आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जब हम प्रयास करेंगे तो संस्थान में ही डिवाइसेस भी बना लेंगे. जब हमारा कोई प्रोडक्ट तैयार हो जाएगा तो, उसकी मार्केटिंग के लिए भी हमने योजना बना ली है. देशभर में इंडस्ट्री जगत के जो दिग्गज हैं, वह संस्थान में आकर छात्रों को मार्केटिंग के गुर सिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details