उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज की जनरथ बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा, जानिए अब किस रूट पर कितने का लेना होगा टिकट - 20 PERCENT DISCOUNT IN AC BUSES

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यूपी रोडवेज ने यात्रियों को दिया तोहफा.

ETV Bharat
परिवहन निगम ने दी यात्रियों को बड़ी राहत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 12:44 PM IST

मेरठ :जनरथ एसी बसों के यात्रियों को परिवहन निगम ने बड़ी राहत दी है. परिवहन निगम ने इन बसों के किराए में 20 प्रतिशत की छूट दे ही है. पूर्व पीएम अटल वाजपेयी की जयंती पर 26 दिसंबर को यूपी रोडवेज ने यात्रियों को यह सौगात दी. इससे सूबे के काफी बस यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

यात्रियों को मिली राहत. (Video Credit; ETV Bharat)

लंबी दूरी के यात्री अपने सफर को आरामदायक बनाना चाहते हैं. लिहाजा वह परिवहन निगम की जनरथ एसी बसों में सफर करना ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं. ट्रेन भी उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होती है. वहीं परिवहन निगम की एसी जनरथ बसों का किराया कुछ यात्रियों को महंगा लगता है. इसे देखते हुए परिवहन निगम ने 20 प्रतिशत तक किराया कम कर दिया है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सोहराब गेट डिपो के स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि वातानुकूलित बसों के किराए में यात्रियों की सुविधा के लिए किराए में छूट दी गई है. सोहराब गेट डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह ने बताया कि सर्दी में वातानुकूलित बसों से यात्री आरामदायक यात्रा कर सकते हैं. इससे यात्रियों को लाभ होगा, साथ ही निगम की आय में भी वृद्धि होगी

वातानुकूलित 3 बाई 2 जनरथ शताब्दी बस का किराया अब तक 1 रुपया 63 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से लिया जाता था, लेकिन अब 20 प्रतिशत छूट के साथ प्रति किलोमीटर 1 रुपया 45 पैसे देने होंगे. इसके अलावा 2 बाई 2 जनरथ बस सेवा का किराया 1 रुपये 93 पैसे प्रति किलोमीटर की जगह अब 1 रुपया 60 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से यात्रियों से वसूला जाएगा.

अब जानते हैं नया किराया :मेरठ से बुलंदशहर के बीच अब तक 162 रुपये यात्री को खर्च करने होते थे, जबकि अब छूट के बाद 141 रुपये खर्च करने होंगे. इसी प्रकार मेरठ से अलीगढ़ के लिए 331 रुपये का टिकट था, जबकि अब 280 में ही एसी बस से सफर तय हो जाएगा.

मेरठ सोहराबगेट डिपो से हाथरस तक 416 रुपये का टिकट वातानुकूलित बस में यात्रियों को लेना होता था, जबकि अब 351 रुपये में सफर किया जा सकता है. मेरठ से आगरा तक 532 रूपये का टिकट यात्री को लेना होता था, जबकि अब 448 रुपये ही खर्च करने होंगे.

मेरठ से मुरादाबाद तक 296 रुपये किराया था, अब जब 20 फीसदी की छूट मिल रही है तो मेरठ से मुरादाबाद तक 250 रुपये ही टिकट के लिए खर्च करने होंगे.

मेरठ से बरेली के लिए 515 रुपये वातानुकूलित बस में यात्रा के लिए देय थे. अब 436 रुपये में यह सफर तय हो जाएगा. इसी प्रकार मेरठ से सीतापुर के बीच यात्री को 898 रुपये का टिकट लेना होता था, जबकि अब 757 रुपये ही टिकट पर खर्च करने होंगे.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो मेरठ से लखनऊ के लिए वातानुकूलित बस में 1088 रुपये का टिकट लेना होता था लेकिन 20 फीसदी छूट के बाद सिर्फ 914 रुपये का ही किराया देना होगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि मेरठ क्षेत्र के सभी डिपो को इस बारे में निर्देश दे दिए गये हैं.

यह भी पढ़ें :प्रयागराज महाकुंभ; मेला क्षेत्र में खुले 11 खोया-पाया केंद्र, बच्चों के लिए गेमिंग जोन, रहना-खाना फ्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details