मेरठ :जनरथ एसी बसों के यात्रियों को परिवहन निगम ने बड़ी राहत दी है. परिवहन निगम ने इन बसों के किराए में 20 प्रतिशत की छूट दे ही है. पूर्व पीएम अटल वाजपेयी की जयंती पर 26 दिसंबर को यूपी रोडवेज ने यात्रियों को यह सौगात दी. इससे सूबे के काफी बस यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
लंबी दूरी के यात्री अपने सफर को आरामदायक बनाना चाहते हैं. लिहाजा वह परिवहन निगम की जनरथ एसी बसों में सफर करना ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं. ट्रेन भी उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होती है. वहीं परिवहन निगम की एसी जनरथ बसों का किराया कुछ यात्रियों को महंगा लगता है. इसे देखते हुए परिवहन निगम ने 20 प्रतिशत तक किराया कम कर दिया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सोहराब गेट डिपो के स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि वातानुकूलित बसों के किराए में यात्रियों की सुविधा के लिए किराए में छूट दी गई है. सोहराब गेट डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह ने बताया कि सर्दी में वातानुकूलित बसों से यात्री आरामदायक यात्रा कर सकते हैं. इससे यात्रियों को लाभ होगा, साथ ही निगम की आय में भी वृद्धि होगी
वातानुकूलित 3 बाई 2 जनरथ शताब्दी बस का किराया अब तक 1 रुपया 63 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से लिया जाता था, लेकिन अब 20 प्रतिशत छूट के साथ प्रति किलोमीटर 1 रुपया 45 पैसे देने होंगे. इसके अलावा 2 बाई 2 जनरथ बस सेवा का किराया 1 रुपये 93 पैसे प्रति किलोमीटर की जगह अब 1 रुपया 60 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से यात्रियों से वसूला जाएगा.
अब जानते हैं नया किराया :मेरठ से बुलंदशहर के बीच अब तक 162 रुपये यात्री को खर्च करने होते थे, जबकि अब छूट के बाद 141 रुपये खर्च करने होंगे. इसी प्रकार मेरठ से अलीगढ़ के लिए 331 रुपये का टिकट था, जबकि अब 280 में ही एसी बस से सफर तय हो जाएगा.