जयपुर: एक शातिर चोर जो किसी के घर में घुसकर कीमती सामान चुरा लेता है और बिना कोई सबूत छोड़े वहां से निकल जाता है. इस तरह की घटनाएं हमने अक्सर सुनी हैं. लेकिन साइबर अपराधियों ने साइबर दुनिया में फ्रॉड के लिए भी एक ऐसा ही साइबर चोर ईजाद किया है. जो आपके मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में घुसकर आपका खाता खाली कर देता है. इसके बाद यह वायरस अपने आप को उड़ा लेता है. साइबर अपराध की दुनिया में इसे बिंगो मोड वायरस नाम दिया गया है. इस तरह के साइबर फ्रॉड में न आपके पास कोई कॉल आएगा और न ही ओटीपी, फिर भी बैंक खाता खाली हो जाएगा.
लिंक के जरिए आता है खतरनाक वायरस: साइबर अपराधी यूजर्स को मैसेज या ई-मेल के जरिए संदिग्ध लिंक भेजते हैं. इस लिंक पर क्लिक करते ही खतरनाक वायरस बिंगो मोड आपके मोबाइल, डेस्कटॉप या लैपटॉप में प्रवेश कर जाता है. इसके बाद यह वायरस अपने आप ही बैंक खाते की जानकारी जुटाता है और यूजर्स का खाता खाली करने के बाद अपने आप को उड़ा लेता है. साइबर अपराध की दुनिया में इसीलिए इसे आत्मघाती मेलवेयर भी कहा जाता है. इस तरह की वारदात में यूजर्स को पता भी नहीं चलता कि उसके साथ कैसे फ्रॉड हो गया.
पढ़ें:साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, ठगी के पैसों से खरीद रहे हैं क्रिप्टो - Cyber Fraud