कानपुर: बहुत जल्द यूपी की विधानसभा के अंदर जब सदन चलेगा तो वहां सबसे आधुनिक तकनीक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस उपकरणों का प्रयोग होगा. इस दिशा में कवायद लगातार जारी है. इन उपकरणों की मदद से अब यूपी की जनता अपने विधायक की हर गतिविध से रूबरू हो सकेगी. विधायक ने सदन में केवल आकर हंगामा किया या फिर जनता के मुद्दों पर अपनी बात रखी, यह अपडेट भी फौरन जनता तक पहुंचेगा. बुधवार को यह जानकारी उप्र विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने दी.
दरअसल, सतीश महाना बुधवार को बिठूर रोड स्थित एक निजी होटल में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की महिला विधायकों के सम्मेलन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने बताया उनके द्वारा विधानसभा के लिए एक एप पहली बार तैयार हुआ है, जिसमें 1883 से लेकर अभी तक की गतिविधियों को देखा जा सकता है. इसके अलावा पूरी विधानसभा में डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है. उनका मकसद है हर विधायक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए. जनता ने उन्हें चुना है. इसलिए सभी विधायकों को जनता के हित को लेकर सोचना होगा.
अब विधानसभा में AI का होगा उपयोग (Video Credit; ETV Bharat) अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्ती जरूरी: सतीश महाना ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, कभी कभार सदन की कार्यवाही के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्ती जरूरी होती है. दरअसल, कुछ दिनों पहले हुए सत्र में अचानक ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बहुत अधिक नाराज हो गए थे और उन्होंने एक विधायक को सदन से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था. वहीं, कार्यक्रम में महिला विधायकों ने कहा, अब वो समय आ गया है. जब वास्तव में आधी आबादी को इतना सशक्त बनाना है कि लोकसभा व विधानसभा में महिला सदस्यों की संख्या अधिक से अधिक हो. कल्याणपुर से भाजपा विधायक नीलिमा कटियार ने कहा हमें जनता चुनकर विधानसभा भेजती है. मगर, विधानसभा के अंदर महिला विधायकों की मौजूदगी और प्रस्तुति कैसे गुणवत्तापरक हो, यह जानकारी इस सेमिनार के माध्यम से मिल गई. राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला वारसी ने कहा समाज का आधा अंग सशक्त बने, इस दिशा में अब तेजी से काम करना है. सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, उसके बाद सभी नियमों की जानकारी संग खुद में उन्हें क्रियान्वित करना होगा.