नई दिल्ली:शाहदरा पुलिस जीटीबी एन्क्लेव थाना इलाके से शनिवार को एक कुख्यात स्नैचर को अरेस्ट किया है. आरोपी 9 मई की रात से पहले दोपहर के वक्त स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दे चुका था. पुलिस की पकड़ से बचते हुए रात में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आरोपी की पहचान न्यू सीलमपुर, दिल्ली निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ आसिफ के रूप में की है. आरोपी के खिलाफ पहले से 16 मामलों में संलिप्तता पायी है.
शाहदरा दिल्ली पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, नाइट पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल सनी 9 मई को करीब 8:45 बजे इहबास अस्पताल (IHBAS) के सामने वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स पर मोटरसाइकिल पर एमएस पार्क मेट्रो स्टेशन की तरफ से आ रहा था. उसको रोकने का इशारा किया गया लेकिन उसने रुकने की बजाय यू-टर्न ले लिया. वह गलत दिशा में जाने की कोशिश करने लगा. कांस्टेबल सनी ने उसको भागने से रोकने के लिए कुछ दूरी तक पीछा किया तो आरोपी की अचानक बाइक फिसल गई और उसको पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक, 3 छीने गए मोबाइल फोन और जिंदा कारतूस के साथ देशी कट्टा बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के संगम विहार में डबल मर्डर, रील्स बनाने को लेकर हुआ विवाद; नाबालिगों पर चाकू से किए कई वार
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ने 9 मई को अपने साथी के साथ दोपहर में जीटीबी रेड लाइट के पास एक शख्स का मोबाइल फोन छीनने के बाद दूसरी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई है. वह शाम के वक्त स्नैचिंग की एक और वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाला है. यह गलती ही उसको भारी पड़ गयी. पुलिस पहले ही दोपहर के वक्त स्नैचिंग की वारदात में उसकी तलाश में जुटी थी. आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद उसकी जांच पड़ताल करने के बाद मोहम्मद आरिफ उर्फ आसिफ, न्यू सीलमपुर के रूप में पहचान की गई. सरसरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा को जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया गया. इसके अलावा उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिसके संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.