झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन साहू गैंग का कुख्यात गुर्गा कल्लू गिरफ्तार, पास से पिस्टल बरामद - Gangster Aman Sahu gang - GANGSTER AMAN SAHU GANG

रांची से कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गैंग का एक गुर्गे कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल्लू के पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कल्लू रंगदारी के लिए रेकी कर रहा था, इसी दौरान उसे दबोच लिया गया.

GANGSTER AMAN SAHU GANG
GANGSTER AMAN SAHU GANG

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 9:13 PM IST

रांची:जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू को एटीएस के बाद रांची पुलिस ने भी बड़ा झटका दिया है. रांची एसएसपी को मिली सूचना पर गैंग के कुख्यात सदस्य अलाउदीन अंसारी उर्फ कल्लू को रांची से गिरफ्तार किया गया है.

कंस्ट्रक्शन साइट की रेकी कर रहा था कल्लू

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि संगठित अपराधी गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, इसी कड़ी में इस महीने अमन साहू गिरोह के एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी के अनुसार साहू गैंग के अपराधी कल्लू को गिरफ्तार किया गया है. कल्लू को रांची के ओरमांझी इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट की रेकी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पिस्टल और 32 कारतूस बरामद किया गया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व ओरमांझी से ही एक सप्ताह पूर्व अमन गिरोह के दो और अपराधी भी गिरफ्तार किए गए थे, जबकि एटीएस ने भी दो दिन पूर्व अमन साहू के करीबी को गिरफ्तार किया था.

रंगदारी के लिए रेकी

सीनियर एसपी ने जानकारी दी कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार कल्लू ने बताया है कि वह ओरमांझी इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट की रेकी कर रहा था, ताकि गोलीबारी कर वहां दहशत फैलाई जा सके और फिर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रंगदारी की मांग की जा सके.

मांडर से हथियार के साथ ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार

वहीं, रविवार को दूसरी सफलता रांची पुलिस को तब हाथ लगी जब पुलिस के द्वारा ड्रग्स पैडलर बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर बॉबी के घर से तलाशी के दौरान एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. एसएसपी रांची चन्दन सिन्हा ने बताया कि मांडर इलाके से बॉबी को गिरफ्तार किया गया है, बॉबी के घर पर अफीम होने की सूचना मिली थी. छापेमारी में लेकिन अवैध पिस्टल बरामद की गयी. पिछले वर्ष बॉबी को हरियाणा पुलिस के द्वारा भी अफीम की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें:

अमन साहू का खास गुर्गा गिरफ्तार, अमन को हाजत से भगाने में था शामिल

गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, 5 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details