जयपुर.जयपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश राकेश लसाड़िया को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी. उसका फिलहाल सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है. वह प्रदेश के टॉप-10 बदमाशों में शामिल है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं. वह तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. इस दौरान वह लगातार असम और कोलकाता में ठिकाने बदल-बदलकर फरारी काट रहा था.
जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रंगदारी के करोड़ों रुपए नहीं देने पर 30 जुलाई, 2023 को राकेश लसाड़िया ने अपने गुर्गों के जरिए ज्वैलर नवीन सोनी पर फायरिंग करवाई थी. फायरिंग के मामले में उसके तीन साथी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. इससे पहले भी उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी के 23 मामले दर्ज हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से उस पर 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था.
असम से पकड़कर ला रहे थे जयपुर: राकेश लसाड़िया के असम-कोलकाता में फरारी काटने की सूचना मिलने पर एक टीम वहां भेजी गई थी. इस टीम ने उसे वहां ट्रैस करके दबोच लिया. दिल्ली से जयपुर लाते समय उसने दौलतपुरा के पास टॉयलेट के बहाने गाड़ी रुकवाई और पुलिस टीम के एसआई की पिस्टल लेकर भागने लगा. इस दौरान उसने पुलिस पर दो फायर किए. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे उसके पैर में गोली लगी.