बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार इनामी अपराधी को दबोचा, हरियाण से किया गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात आलोक तिवारी को गिरफ्तार किया है. हत्या, डकैती सहित कई मामले उसपर दर्ज हैं. यही नहीं उसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. आखिरकार उसे हरियाणा से दबोचा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Motihari
Motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 10:59 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर पुलिस ने हरियाणा में कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार अपराधी को लेकर पुलिस मोतिहारी पहुंची. हालांकि, गिरफ्तार अपराधी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

मोतिहारी में इनामी अपराधी गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधी पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया हुसेपुर टोला का रहने वाला आलोक तिवारी है. आलोक के खिलाफ जिला के पहाड़पुर थाना में पांच और सारण जिला के मशरख थाना में दो मामले दर्ज हैं. जिसमें तीन हत्याकांड, तीन डकैती और एक आर्म्स एक्ट का मामला है.

पुलिस टीम के साथ एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा

विशेष टीम बनाकर किया गया गिरफ्तार : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, ''पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रहने वाले फरार अपराधी के हरियाणा में छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. फिर पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई. टीम ने हरियाणा पुलिस के सहयोग के हरियाणा के रेवाड़ी जिला में धारुहेड़ा सेक्टर 6 थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.''

लगातार हो रही अपराधियों की गिरफ्तारी :मालूम हो कि बिहार में पुलिस कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने में लगी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस कार्रवाई कर रही है. मुख्यालय से अपराधियों को दबोचने का निर्देश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details