कोटा :कोटा में भी बड़ी संख्या में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान हैं. ऐसे में जयपुर कोचिंग हादसे के बाद अब इन संस्थानों के भवनों और वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास और अग्निशमन अनुभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं, इस निरीक्षण से कोचिंग संस्थानों के संचालक सकते में आ गए हैं. साथ ही अनियमितताएं मिलने पर इन संस्थाओं को अग्निशमन अनुभाग की ओर से नोटिस भी जारी किए जाएंगे.
दरअसल, रविवार को जयपुर में निजी कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स के बेहोश होने का मामला सामने आया था. उसके बाद अब इस घटना को लेकर जयपुर में हंगामों का सिलसिला जारी है. छात्रों से लेकर सियासी दलों के नेता तक इस मामले में बयान दे चुके हैं. ऐसे में अब पूरे प्रदेश के कोचिंग संस्थान स्टूडेंट्स यूनियन के निशाने पर है. इसका असर अब कोचिंग सिटी कोटा में भी देखने को मिला. ऐसा इसलिए, क्योंकि कोटा में बड़ी संख्या में कॉम्पिटिटिव एक्जाम की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान हैं.
इसे भी पढ़ें -छात्रों के प्रोटेस्ट पर चेता प्रशासन, नगर निगम ने कोचिंग की बिल्डिंग को किया सीज - JAIPUR COACHING INCIDENT
इन संस्थाओं के भवनों और वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास और अग्निशमन अनुभाग के कर्मचारी पहुंचे थे. अचानक बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों के निरीक्षण से कोचिंग संस्थानों के संचालक सकते में आ गए हैं. वहीं, अब अनियमितताएं मिलने पर इन संस्थाओं को भी अग्निशमन अनुभाग की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे.
सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि खास तौर पर नालों के आसपास स्थित कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करने के लिए वो पहुंचे थे. इसमें दादाबाड़ी केशवपुरा रोड पर अधिकांश कोचिंग स्थित हैं. उन्होंने आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया है, जिनमें से एक में भी फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं मिले. साथ ही इन संस्थानों ने किसी भी तरह की कोई एनओसी नहीं ली है. सीएफओ ने बताया कि हम खास तौर पर नालों के आसपास किसी तरह की कोई गैस के लीकेज होने पर दुर्घटना नहीं हो, इसका निरीक्षण करने के लिए गए थे. इसी के साथ फायर सेफ्टी से जुड़े उपकरण भी देखे गए.
इसे भी पढ़ें -जयपुर की निजी कोचिंग में अचानक बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, सांस फूलने पर कराया अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप - STUDENTS FAINTED IN COACHING
सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि अतिक्रमण और अन्य काम स्थानीय निकाय से जुड़े संस्थान देखेंगे. फायर सेफ्टी से जुड़ी अनियमितता मिलने पर हम आधा दर्जन संस्थानों को नोटिस जारी कर रहे हैं. इनमें से अधिकांश नाले के ऊपर या पास में बने हैं, जिनके पास पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.