दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'हिहिहिहि करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो',....स्वाति मालीवाल ने CM आतिशी पर कसा तंज

-AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तंज -एक्स पर लिखा हर रोज प्रेस कांफ्रेंस करने से कुछ नहीं होता

स्वाति मालीवाल ने CM आतिशी पर कसा तंज
स्वाति मालीवाल ने CM आतिशी पर कसा तंज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के कई इलाकों में जमा कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. इस बार उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आतिशी पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा,'' हर रोज प्रेस कांफ्रेंस करके हिहिहिहि करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो.'' इस टिप्पणी के साथ स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो भी साझा किया है.

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,'' सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं, कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, नल से काला-गंदा पानी आता है. टैंकर वाले पानी बेचते हैं. सागरपुर की जनता जिस बदहाली में जीने को मजबूर हैं, वो बेहद दुखद और शर्मनाक है. जनता के मन में बहुत नाराज़गी है. सीएम आतिशी यहां कब आएंगी आप. हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिहिहिहि करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो."

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर इस टिप्पणी के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह सागरपुर की जनता से मिलने के लिए पहुंची हैं और वहां के लोगों से बातचीत कर रही हैं. वीडियो में लोग उन्हें बता रहे हैं कि सड़के टूटी हुई हैं. जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, चारों तरफ गंदगी से लोग परेशान हैं. लोगों के घरों में गंदा पानी आता है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी लोगों का फोन नहीं उठाते हैं. ऐसे में स्थानीय लोग परेशान है और स्थानीय विधायक नदारत हैं. वीडियो में लोग आम आदमी पार्टी से बेहद नाराज दिख रहे हैं.

इसलिए AAP पर निशाना साध रही हैं स्वाति मालीवाल:बता दें, स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. लोकसभा चुनाव से पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी. कब अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने केजरीवाल के कहने पर उनके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उन्होंने बिभव कुमार के खिलाफ दिल्ली के सिविल लाइन थाने में एलआईआर दर्ज कराई थी.

इसके बाद से, स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी व पार्टी के सभी नेताओं के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता स्वाति मालीवाल को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताते हैं. स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं, उन्होंने महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details