नई दिल्ली:दिल्ली के कई इलाकों में जमा कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. इस बार उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आतिशी पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा,'' हर रोज प्रेस कांफ्रेंस करके हिहिहिहि करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो.'' इस टिप्पणी के साथ स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो भी साझा किया है.
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,'' सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं, कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, नल से काला-गंदा पानी आता है. टैंकर वाले पानी बेचते हैं. सागरपुर की जनता जिस बदहाली में जीने को मजबूर हैं, वो बेहद दुखद और शर्मनाक है. जनता के मन में बहुत नाराज़गी है. सीएम आतिशी यहां कब आएंगी आप. हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिहिहिहि करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो."
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर इस टिप्पणी के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह सागरपुर की जनता से मिलने के लिए पहुंची हैं और वहां के लोगों से बातचीत कर रही हैं. वीडियो में लोग उन्हें बता रहे हैं कि सड़के टूटी हुई हैं. जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, चारों तरफ गंदगी से लोग परेशान हैं. लोगों के घरों में गंदा पानी आता है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी लोगों का फोन नहीं उठाते हैं. ऐसे में स्थानीय लोग परेशान है और स्थानीय विधायक नदारत हैं. वीडियो में लोग आम आदमी पार्टी से बेहद नाराज दिख रहे हैं.