भोपाल: त्योहार का सीजन खत्म होने के बाद नवंबर माह से शहनाई की गूंज सुनाई देने लगेगी. 11 नवंबर को देव उठनी ग्यारस के बाद से शादी विवाह शुरू हो जाएंगे. नवंबर माह में 17, 18, 22 और 26 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. विवाह समारोहों को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शादी समारोह में लोगों की इच्छा होती है कि शगुन के दौरान 10, 20, 50 और 100 के नए नोट ही दिए जाएं. आमतौर पर 100 रुपए के तो नए नोट आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन इससे छोटे नोट मिलना मुश्किल होते हैं, लेकिन यह नोट भी आसानी से मिल सकते हैं.
10 रुपए के नोट की जगह मिलेंगे सिक्के
यदि आप 10 रुपए के नए नोटों की गड्डी यानी 10-10 रुपए के 100 नोट की तलाश कर रहे हैं, तो फिलहाल इसे भूल ही जाएं. 10 रुपए के नए नोट के स्थान पर 10 रुपए के सिक्कों से ही काम चलाना पड़ेगा. बैंक अधिकारियों के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने 10 रुपए के नए नोट जारी करना बंद कर दिया है, इसलिए इसके स्थान पर 10 रुपए के क्वाइन ही मिल पाएंगे. हालांकि 20 और 50 के नए नोट जरूर मिल सकेंगे.
ऐसे मिलेंगे 20 और 50 के नए नोट
10 के नोट न मिलने पर आप 20 और 50 के नए नोट जरूर ले सकेंगे. इसके लिए थोड़ी मशक्कत करनी होगी. नए नोटों के लिए जिस बैंक के आप खाता धारक हैं, वहां से जाकर नए नोट ले सकते हैं. हालांकि कई बार इसके लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है. इसलिए बेहतर है, कि पहले ही बैंक में जाकर नए नोटों के लिए बता दें. हालांकि 20 और 50 के लिए जरूरत परेशान होना पड़ेगा, लेकिन 100, 200 और 500 रुपए के नए नोट आप हाथों हाथ ले सकते हैं.