गिरिडीहः नकली नोट के धंधेबाजों का गिरिडीह से लिंक मिला है. इस बार इसी लिंक के तह में जाने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते ( एटीएस ) की टीम ने गिरिडीह के बेंगाबाद में दबिश दी है. यहां बेंगाबाद थाना इलाके के चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में मो जफरुल अंसारी के घर में छापा मारा गया है. इस छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीन जब्त की गई है. हालांकि जफरुल भागने में सफल रहा हैं.
इस छापेमारी और चार मशीन बरामदगी की पुष्टि बेंगाबाद थाना पुलिस ने की है. बताया कि रांची एटीएस को यह सूचना मिली थी बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है. इस सूचना पर देर रात को एटीएस की टीम पहुंची. गिरिडीह के एसपी से सम्पर्क साधा और फिर जफरुल अंसारी के घर में छापेमारी की. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन को बरामद किया गया है. बाकी जफरुल फरार होने में कामयाब रहा. अभी जफरुल की तलाश की जा रही है.