हजारीबाग: इन दिनों झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति का दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. जिसके तहत समिति के अध्यक्ष केदार हाजरा रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुंचे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष केदार हाजरा ने परिसदन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष केदार हाजरा ने भूमि सुधार विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया. इस दौरान इन सभी विभागों के अधिकारियों से पिछले वर्षों में हुए विकास कार्यों, योजनाओं और उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली.
समिति के अध्यक्ष केदार हाजरा ने आम लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. केदार हाजरा ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सरयू राय से कहा कि वे कभी-कभी क्षेत्र का दौरा कर जानकारी जुटाएं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की स्थिति में सुधार लाने, सदर अस्पताल में एंटी वेनम, एंटी रेबीज दवा की उपलब्धता तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.