राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया, संतोष पाण्डेय और भूपेश बघेल ने लिए फॉर्म - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024
Nomination Process For Rajnandgaon राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.अधिसूचना जारी होने के बाद पांच उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिए.जिनमें बीजेपी के संतोष पाण्डेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल भी शामिल हैं.
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया
राजनांदगांव :लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में पांच उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा.4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक नामांकन फॉर्म लिए और जमा किए जा सकेंगे.
पहले दिन पांच लोगों ने लिए फॉर्म
कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरु : राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राजनांदगांव उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा के मुताबिक लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अधिसूचना का प्रकाशन किया गया है. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है.
'' 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. पहले दिन पांच लोगों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है.किसी ने भी नामांकन फॉर्म जमा नहीं किया है.नॉमिनेशन पत्र जमा करने के लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में नामांकन फॉर्म नहीं लिए जाएंगे.'' खेमलाल वर्मा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी
कब तक लिए जाएंगे नामांकन ? :आपको बता दें कि 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा लिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है. लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन के साथ ही उम्मीदवार नामांकन फॉर्म लेकर जमा कर सकेंगे.
किन-किन उम्मीदवारों ने लिया नामांकन :राजनांदगांव कलेक्टोरेट में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है. जिनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रमेश राजपूत,निर्दलीय उम्मीदवार अजय पाली और भुवन साहू शामिल हैं.