बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आखिरी चरण के लिए शुरू हुआ 7 से 14 मई तक नामांकन, पटना समाहरणालय में दो लोकसभा के नॉमिनेशन की तैयारी - 7th Phase Lok Sabha Nomination - 7TH PHASE LOK SABHA NOMINATION

Nomination for 7th Phase Lok Sabha : सातवें चरण में पाटलिपुत्र और पटना साहिब में वोटिंग 1 जून को होगी. इसके लिए 7 मई से 14 मई तक नामांकन शुरू हो चुका है. प्रशासन ने पटना समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर-

7 मई से 14 मई तक नामांकन
7 मई से 14 मई तक नामांकन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 8:17 PM IST

7 मई से 14 मई तक नामांकन (ETV Bharat)

पटना : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण यानी 7वें चरण के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो चुका है. पटना समाहरणालय में पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामांकन की व्यवस्था बनाई गई है. ऐसे में पटना समाहराणलय की चौकसी बढ़ा दी गई है. इस आर आने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है. गांधी मैदान से छज्जू बाग और समाहरणालय की ओर जाने वाले रास्ते को वन वे कर दिया गया है. मुख्य एंट्री गेट पर भी फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

7 मई से 14 मई तक नामांकन : समाहरणालय में आमलोगों की एंट्री पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है. कर्मियों को भी आईकार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है. बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव का मतदान चल रहा है. सात चरणों में चुनाव आयोग के द्वारा मतदान की तिथि रखी गई है. उसी कड़ी में राजधानी पटना में 1 जून को चुनाव की तिथि रखी गई है. जिसको लेकर राजधानी पटना की पाटलिपुत्र और पटना साहिब के लोकसभा उम्मीदवारों की नामांकन की प्रक्रिया राजधानी पटना के जिला समाहरणालय ऑफिस में 7 मई से लेकर 14 मई तक की जाएगी.

समाहरणालय में सुरक्षा सख्त : नामांकन को लेकर समाहरणालय और आसपास में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं भारी में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ-साथ दंडाधिकारी भी लगाए गए हैं. बिना अनुमति किसी को भी समाहरणालय में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भी कई पुलिसकर्मी और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. वहीं यातायात के कई रूटों में भी बदलाव किए गए हैं. छज्जू बाग स्थित समाहरणालय कार्यालय के रास्ते को वनवे किया गया है वहीं किसी भी कमर्शियल वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

1 जून को होगी वोटिंग : बता दें कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. नतीजे भी 4 जून को आ जाएंगे. पटना साहिब में एनडीए के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और महागठबंधन से पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित हैं. वहीं पाटलिपुत्र में एनडीए से रामकृपाल यादव और महागठबंधन से लालू यादव की बीटे मीसा भारती मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details