नई दिल्ली/नोएडा: आचार संहिता लागू होने के नोएडा ट्रैफिक विभाग भी एक्शन मोड़ मे आ गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जुगाड़ वाहनों यानी मोडिफाइड वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान पूरे जिले में चलाया और करीब डेढ़ सौ से अधिक जुगाड़ वालों को सीज किया गया है. आपको बता दें इन वाहनों में कोई भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था.
जुगाड़ वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार, डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है. जिसमें जुगाड़ और मोडिफाइड वाहन जो मोटर व्हीकल एक्ट के अर्न्तगत वाहनों की श्रेणी में नही आते हैं उनको सीज किया गया क्योंकि इन वाहनों की वजह से अक्सर सड़क दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है. ऐसे वाहनों के द्वारा यातायात नियमों का पालन नही किया जाता है. जिस कारण जगह-जगह मार्गाें पर जाम की स्थिति भी बन जाती है.
कई बार देखा गया है कि चोरी व अन्य अपराधिक गतिविधियों में लिप्त वाहनों को काट कर इनके इंजन मोडिफाइड कर जुगाड वाहनों के रूप में इनसे काम लिया जाता है. पुलिस ने इटहेडा, किसान चौक, सैक्टर 62, सूरजपुर, रजनीगंधा, झुण्डपुरा, महर्षि आश्रम चौक, कस्बा कासना, कस्बा दादरी एवं कस्बा जेवर आदि जगहों पर चेकिंग की. इस कार्रवाई में 18 टीमें बनाकर करीब 1845 वाहनों को चेक किया गया. जिनमें कुल 186 जुगाड़ और मोडिफाइड वाहनों को सीज किया गया है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव की ओर से दी गई.