दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोडिफाइड वाहनों पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 186 वाहन सीज़ - Modified vehicles seized - MODIFIED VEHICLES SEIZED

Modified vehicles seized: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जुगाड़ करके बनाये गए वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऐसे 186 वाहन सीज़ किये हैं. साथ ही पूरे जिले में पुलिस की टीमें विशेष अभियान चलाकर इस तरह के वाहनों को जब्त करने में जुटी हुई है.

186 वाहन सीज़
186 वाहन सीज़

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 1:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आचार संहिता लागू होने के नोएडा ट्रैफिक विभाग भी एक्शन मोड़ मे आ गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जुगाड़ वाहनों यानी मोडिफाइड वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान पूरे जिले में चलाया और करीब डेढ़ सौ से अधिक जुगाड़ वालों को सीज किया गया है. आपको बता दें इन वाहनों में कोई भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था.

पुलिस ने वाहन सीज किया

जुगाड़ वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार, डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है. जिसमें जुगाड़ और मोडिफाइड वाहन जो मोटर व्हीकल एक्ट के अर्न्तगत वाहनों की श्रेणी में नही आते हैं उनको सीज किया गया क्योंकि इन वाहनों की वजह से अक्सर सड़क दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है. ऐसे वाहनों के द्वारा यातायात नियमों का पालन नही किया जाता है. जिस कारण जगह-जगह मार्गाें पर जाम की स्थिति भी बन जाती है.

कई बार देखा गया है कि चोरी व अन्य अपराधिक गतिविधियों में लिप्त वाहनों को काट कर इनके इंजन मोडिफाइड कर जुगाड वाहनों के रूप में इनसे काम लिया जाता है. पुलिस ने इटहेडा, किसान चौक, सैक्टर 62, सूरजपुर, रजनीगंधा, झुण्डपुरा, महर्षि आश्रम चौक, कस्बा कासना, कस्बा दादरी एवं कस्बा जेवर आदि जगहों पर चेकिंग की. इस कार्रवाई में 18 टीमें बनाकर करीब 1845 वाहनों को चेक किया गया. जिनमें कुल 186 जुगाड़ और मोडिफाइड वाहनों को सीज किया गया है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव की ओर से दी गई.

पुलिस ने वाहन सीज किया

ये भी पढ़ें-AAP नेता आतिशी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, बीजेपी पर लगाया था ऑफर देने का आरोप

जुगाड़ वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान के सम्बन्ध मे ज्यादा जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ने दी उन्होंने बताया कि ये अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि जुगाड़ वाहनों में लगे ज्यादातर इंजन चोरी के वाहनों के होते है. इस तरह की कार्रवाई से चोरी पहिया चोरी होने पर अंकुश लगेगा . वहीं इन वाहनों को बनाने वाले लोगों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-जेल से निकलने के बाद संजय सिंह की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बीजेपी सिर से पांव तक शराब घोटाले में डूबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details