नई दिल्ली/नोएडा:यूपी में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं. नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को चुनावी कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों के रवानगी के दौरान सेक्टर-88 फूल मंडी के आसपास की सड़कों पर गुरुवार और शुक्रवार को ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि फूल मंडी के आसपास आंतरिक सड़कों पर निर्वाचन से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
इन रास्तों पर प्रतिबन्धन रहेगा:डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव के अनुसार फूल मंडी के सामने डीएससी रोड पर दोनों तरफ 25 अप्रैल को सुबह 7 से रात 10 बजे तक और 26 अप्रैल को सुबह 7 से रात 12 बजे तक सभी तरह के मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेगा. सूरजपुर से फेज टू की तरफ आने वाले मालवाहक कच्ची सड़क तिराहे से दाहिने टर्न कर औद्योगिक एरिया रास्ते से होकर गंतव्य को जा सकते हैं. वहीं भंगेल से सूरजपुर की तरफ जाने वाले वाहन गेझा तिराहे से दाहिने टर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक होकर गंतव्य को जा सकते हैं.