दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः ससुराल में महिला की हत्या; 8 लोगों पर मुकदमा, पति और जेठ गिरफ्तार - NOIDA WOMEN STABBED TO DEATH

नोएडा में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मायके पक्ष की ओर से 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है.

ससुराल में महिला की हत्या,8 लोगों पर मुकदमा,दो गिरफ्तार
ससुराल में महिला की हत्या,8 लोगों पर मुकदमा,दो गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Nov 9, 2024, 12:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सर्फाबाद गांव में 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के जेठ पर है. पुलिस ने आरोपी जेठ और पति को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. इस पूरे मामले में जेठ सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि सोनिया नाम की महिला की शादी दस साल पहले पंकज नाम के व्यक्ति से हुई थी. दोनों वर्तमान में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र स्थित सर्फाबाद में परिवार के साथ रहते थे. सोनिया और पंकज के दो बच्चे हैं. बड़े बेटे की उम्र 6 साल और छोटे की करीब 3 साल है. पंकज को आनुवांशिक बीमारी है और उसके हाथ पैर कांपते हैं. वर्तमान में वह ठीक से चल फिर नहीं पाता है. वह अक्सर घर पर ही रहता है और कोई काम नहीं करता है.

महिला की चाकू गोदकर हत्या, जेठ गिरफ्तार (ETV BHARAT)

सोनिया का अक्सर पंकज से विवाद होता रहता था. शुक्रवार को शाम पांच बजे के करीब सोनिया और पंकज में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. थोड़ी ही देर में मारपीट की नौबत आ गई. सोनिया जब पति पर गुस्सा हो रही थी, तभी उधर से उसका जेठ राहुल कुमार गुजरा. उसने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया. इसी दौरान राहुल ने आवेश में आकर सोनिया के गर्दन और पेट समेत शरीर के अन्य हिस्से में चाकू से वार कर दिया.

ज्यादा खून बह जाने से महिला की हालत हुई गंभीर :कई जगह चाकू लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल सोनिया अधिक खून बहने के कारण बेहोश हो गईं और कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सेक्टर-113 थाने की पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोनिया के मायके वालों को भी उसकी हत्या की जानकारी दे दी गई है.

महिला के जेठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार :आरोप है कि घटना के बाद पंकज घर पर ही बैठा रहा. महिला पर चाकू से वार करने के बाद जेठ राहुल फरार हो गया. पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी जेठ को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या संबंधी राज को उगलवाने के लिए पुलिस महिला के जेठ से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में अभी तक थाने में किसी ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अक्सर होती थी दंपती के बीच मारपीट :घटना के बाद महिला के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई. महिला का पति शारीरिक रूप से कमजोर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ महीने से पंकज और सोनिया के बीच किसी बात को लेकर लगातार झगड़े हो रहे थे. दो-तीन दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. शुक्रवार शाम को भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद पंकज के भाई राहुल ने सोनिया के पेट में तीन बार चाकू मारी. पुलिस महिला के बड़े बेटे से हत्या संबंधी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. दो दिन पहले ही सोनिया और पकंज के बीच जमकर मारपीट हुई थी. पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन झगड़े की आवाज आती थी.

Last Updated : Nov 9, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details