दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा में थाना प्रभारी पर वायरलेस सेट गबन करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

नोएडा में एक हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी के खिलाफ वायरलेस हैंडसेट गबन करने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया है.

एसएचओ वायरलेस सेट गबन करने का आरोप
एसएचओ वायरलेस सेट गबन करने का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा थाना फेस वन में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने थाने के पूर्व प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है. हेड कांस्टेबल का आरोप है कि उसने थाना प्रभारी को 25 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान पिस्टल और वायरलेस का हैंडसेट ड्यूटी पर जाने के लिए दिया. हेड कांस्टेबल के अनुसार काफी माह बीत जाने के बावजूद थाना प्रभारी ने वायरलेस सेट वापस नहीं किया. थाना प्रभारी थाना फेस 1 से थाना फेस 3 में तैनात हो गए हैं. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है. इस बाबत पूछने पर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: अतिक्रमण हटाने गई प्राधिकरण की टीम के साथ अभद्रता, मुकदमा दर्ज

थाना फ़ेस 1 के मालखाना इंचार्ज हेड कांस्टेबल सुंदर यादव ने मुकदमा दर्ज कराया गया है कि LI-10N Battery व एडॉपटर चार्जर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे को दिया गया था. यह प्रभारी निरीक्षक 21 सितंबर 2024 को स्थानान्तरण पर थाना सेक्टर 24 नोएडा चले गए. लेकिन उन्होंने वायरलैस सेट और सामान के थाने में जमा नहीं कराया. 21 सितंबर 2024 को जब मैं अवकाश पर था.

23 सितंबर 2024 को अवकाश से वापस आने पर मैंने हेड सेट के बारे में जानकारी ली तो मालूम हुआ कि प्रभारी निरीक्षक ने स्थानान्तरण पर जाते समय हेड सेट दाखिल नहीं किया. प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे से हेड सेट वापस मांगने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी कार्य सरकार में व्यस्त हूं, बाद में वापस कर दूंगा. बार बार मांगने पर भी हेड सेट वापस नहीं किया. इस संबंध में मैंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है. हेड कांस्टेबल की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: मंत्रालय का निदेशक बताकर कंपनी के डायरेक्टर से धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details