नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप अपने नाबालिग बच्चे को गाड़ी चलाने को दे रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि नोएडा पुलिस चालान करने के साथ ही केस भी दर्ज कर रही है, इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है. नोएडा में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नाबालिग (18 वर्ष से कम उम्र के) वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और चालान की कार्रवाई की जा रही है.
9 वाहन सीज़, 5 वाहन मालिकों के खिलाफ केस
नोएडा पुलिस ने इस अभियान के दौरान 9 वाहनों को सीज किया गया है साथ ही 5 वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई है.
7580 से अधिक ई चालान किए गए
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ करीब 7580 से अधिक चालान किए हैं. बिना हेल्मेट 4780, बिना सीट बेल्ट 276, तीन सवारी 117, मोबाइल फोन का प्रयोग 50, नो-पार्किंग 884, विपरीत दिशा 412, ध्वनि प्रदूषण 69, वायु प्रदूषण 77, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट 169, रेड लाइट उल्लंघन 267, बिना डीएल 83 चालान किए गए . वहीं अन्य यातायात नियम तोड़ने के 396 चालान किए गए हैं. कुल ई-चालान 7580 किए गए है. वहीं कुल सीज वाहनों की संख्या 27 है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक की ओर से दी गई है.
डीसीपी ट्रैफिक का कहना है
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. वहीं यातायात का पालन करा कर लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक वाहन चालक की गलती से कई लोगों की जान जोखिम मे पड़ सकती है जिसे ध्यान मे रखते हुए हर किसी को नियम का पाठ पढ़ाना जरूरी है. जो कोई कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में विशेष ध्यान उन वाहन चालकों पर रखा जा रहा है, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. उनके वाहन को सीज करने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है, क्योंकि ऐसे वाहन चालक दुर्घटना को दावत देने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-नोएडा प्राधिकरण ने की वाटर एटीएम की शुरुआत, कार्ड स्वैप करने से मिलेगा जल
ये भी पढ़ें-नोएडा में बाढ़ से पहले पुलिस अधिकारियों ने किया यमुना के डूब क्षेत्र का निरीक्षण