नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. चुनाव में किसी तरह की धांधली को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नोएडा पुलिस ने संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनावी बूथ और आसपास की एरिया को चिह्नित कर अपराधियों की धरपकड़ और पाबंदी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि दिन और रात दोनों समय महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से आने जाने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन से लेकर जेल से छूटने वाले हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर और गैंगस्टर की भी सूची बनाई गई है. उनकी कार्य प्रणाली पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों द्वारा शांति व्यवस्था भंग किया जा सकता है.