दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में रायफल चोरी करने वाले दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, गिरफ्तारी से पहले हुआ एनकाउंटर

Noida Police सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पर गनमैन के रुप तैनात श्याम सिंह ने कोतवाली फेज-1 में शिकायत दर्ज कराई थी, कि 1 मार्च 24 को उनकी लाइसेंसी रायफल, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपए चोरी हो गए थे. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिनसे अहम सुराग हाथ लगे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Noida Police
Noida Police

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 12:11 PM IST

रायफल चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे जवान की रायफल चुराने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. बुधवार की सुबह कोतवाली फेज-1 पुलिस ने रायफल चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी सेक्टर 5 के हरौला बारात घर के नजदीक से हुई. पुलिस और आरोपियों के बीच कुछ देर मुठभेड़ भी चली. पुलिस की गोली से रायफल चोरी करने वाला आरोपी घायल होकर नीचे गिर पड़ा. जबकि मौके से फरार हुए उसके साथी को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद सेक्टर 15 से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से चोरी की रायफल, दो खोखा कारतूस और सात जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं.

घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान रूबल पुत्र रमजान खान के रूप में हुई, जबकि उसके साथी दयाल सिंह को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद सेक्टर 15 से गिरफ्तार किया. एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पर गनमैन के रुप तैनात श्याम सिंह ने कोतवाली फेज-1 में शिकायत दर्ज कराई थी, कि 1 मार्च 24 को वो अपनी ड्यूटी करके अपने घर हरौला गांव लौटा थक कर सो गया. जिसके बाद रात में उनकी लाइसेंसी राइफल, मोबाइल फोन और 3 हजार रुपए चोरी हो गए है. पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कई अहम सुराग हाथ लगे. जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

एडिशनल डीसीपी नोएडा, मनीष मिश्रा ने बताया कि आज जब पुलिस हरौला बारात घर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी ये दोनों आरोपी दिखाई दिए. जब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से रूबल घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके से फरार दयाल सिंह को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गली नंबर 2, सेक्टर 15 से गिरफ्तार किया. एडीसीपी ने बताया कि रूबल शातिर किस्म का चोर है और उस पर एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज है, पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. आरोपी के पास से चोरी की गई रायफल , 7 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें-डीयू की पूर्व प्रोफेसर रितु सिंह के खिलाफ केस दर्ज, आर्ट फैकल्टी के बाहर लगाई थी PHD पकौड़ा दुकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details