नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के फैशन डिजाइनिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमित गहरोत्रा की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने अज्ञात आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. रविवार को सेक्टर 39 थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक सीओओ की सास शैफाली गौतम ने बताया कि उनको एक ई-मेल की जानकारी मिली है, जिसको उनके दामाद ने बेटी के लिए लिखा था.
जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर कर्ज और रुपये को लेकर धोखाधड़ी करने की बात कही है. ई-मेल में सीओओ ने कई लोगों के नाम भी लिए हैं. शैफाली ने बताया कि उनके दामाद को कुछ लोगों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है. जिसकी जांच कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. बता दें कि सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले अमित गहरोत्रा ने 15 फरवरी को सोसायटी की 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम बरामद हुए ई-मेल की जांच कर रही है.
ठेले पर चाऊमीन खा रहे युवक को दबंगो ने पीटा