नई दिल्ली/नोए़डा:नोएडा में गाड़ियों के पार्किंग के लिए जगह नहीं है लेकिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड टूट रहा है, इस साल की शुरुआती 2 महीनों में ही 40 हजार वाहनों की रजिस्ट्रेशन हो चुका है. ऐसे में वाहनों की पार्किंग नोएडा में एक बड़ी समस्या बनने जा रही है. आरटीओ के अनुसार नोएडा में इस समय कुल 9655637 वाहन रजिस्टर्ड है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने शहर को पांच क्लस्टरों में बांटा है और तीन क्लस्टरों में सरफेस पार्किंग संचालन की व्यवस्था तय कर दी है. इन जगहों पर अब वाहनो को खड़ा करने के लिए प्राधिकरण की तय की गई दरों पर पार्किंग चार्ज देना होगा. अधिकारियों का कहना है कि इससे शहर की सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों से और जाम से निजात मिलेगी.
नोएडा प्राधिकरण ने तीन क्लस्टरों में सरफेस पार्किंग रेट तय किये :
प्राधिकरण ने क्लस्टर-1 के तहत सेक्टर-2, 6, 8, 15, 16, 25, 27, 29, 30, 41, 50, 51, 61 और 64 में पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया है. कॉन्ट्रैक्ट एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को दिया गया है. वहीं क्लस्टर-3 के अंतर्गत सेक्टर-33, 54, 57, 58, 59, 60, 125, 126, 127, 132, 135, 144 में भी पार्किंग शुरू हो गई है. इस क्लस्टर का कॉन्ट्रैक्ट एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को दिया गया है. इसके अलावा क्लस्टर-8 के तहत सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 94, 104 और 120 में नई पार्किंग शुरू हुई है. इसका कांट्रेक्ट आयुष पार्किंग सर्विस को दिया गया है.