नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 123 हिंडन नदी डूब क्षेत्र में रातों-रात सैकड़ो डंपर मिट्टी डालकर दुकान और फार्म हाउस का अवैध निर्माण क़िया जा रहा था. नोएडा प्राधिकरण की टीम ने पहुंच कर वहां से अवैध निर्माण हटाया. 8000 वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण चल रहा था जिसकी बाजारू कीमत 48 करोड़ आंकी गई. सेक्टर-113 के बड़े कॉलोनाइजर का अवैध निर्माण चल रहा था. सेक्टर 70 बसई गांव में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, व्यापारियों के विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किये गए अवैध एवं अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने और भू-माफियाओं के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को दिये गये थे. जिसके तहत सोमवार को नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत हिन्डन पुल के पास ग्राम पर्थला खंजरपुर के डूब क्षेत्र की लगभग 8000 वर्ग मीटर भूमि पर अतिक्रमण को भूलेख विभाग, वर्क सर्किल की संयुक्त टीम एवं नोएडा पुलिस बल द्वारा ध्वस्त कराया गया.