कोटा. भारतीय जनता पार्टी की नवगठित सरकार ने प्रदेश में तबादलों पर बैन हटाने की घोषणा की है. ऐसे में 10 से लेकर 20 फरवरी के बीच में तबादले के आदेश प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में जारी किए. जिसके बाद तबादले के लिए इच्छुक सरकारी कर्मचारियों ने ट्रांसफर के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी. हालांकि इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े वर्ग स्कूली शिक्षकों को एक झटका जरूर लगा है. क्योंकि इस विभाग के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्तमान में ट्रांसफर करने पर अनभिज्ञता जता दी है. दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए ट्रांसफर करने से इनकार किया.
मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अभी निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है, इसलिए तबादले करना संभव नहीं है. तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे. परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा. यहां तक की मंत्री दिलावर ने अपने सचिवालय के कक्षा के बाहर भी एक नोटिस चश्पा करवा दिया है कि परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा विभाग में तबादले नहीं हो रहे हैं.