राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की फल-सब्जी मंडियों में लगाई जाएगी निशुल्क क्लॉथ वेंडिंग मशीन, यह है कारण - स्वच्छ सर्वेक्षण

No to Single Use Plastic, राजधानी जयपुर में फल और सब्जी मंडियों में निशुल्क क्लाॅथ वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दौरान गीला और सूखा कचरा सेग्रीगेट करने को लेकर भी समझाइश की गई है.

No to Single Use Plastic
No to Single Use Plastic

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 6:37 AM IST

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की रैंक गिरने के बाद इस बार स्वच्छता का स्तर सुधारने के उद्देश्य से ग्रेटर नगर निगम ने कमर कसी है. इसमें फिर चाहे डोर टू डोर कचरा संग्रहण हो या फिर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने का. इसे लेकर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बुधवार को मानसरोवर जोन में एसएफएस चौराहा, शिप्रा पथ, मानसरोवर चौपाटी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का आमजन से फीडबैक लिया, साथ ही आमजन को वेस्ट सेग्रीगेट (गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने) के बारे में भी समझाइश की. इसके अलावा विकास समितियों का चिह्निकरण कर वेस्ट सेग्रीगेशन में सहयोग लिए जाने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने पार्कों का भी निरीक्षण किया. यहां जगह-जगह हुए चूहों ने बिल को दूर करते हुए इन्हें पक्के करने के लिए एक्सईएन और उपायुक्त उद्यान को निर्देश दिए.

पढ़ें :प्लास्टिक वेस्ट से सजा जोधपुर शहर, ब्लू सिटी की गलियों की पेंटिंग्स से पर्यटक अभिभूत

वहीं, ग्रेटर नगर निगम के क्षेत्राधिकार में आने वाली फल, सब्जी मंडियों में आमजन को कपड़े के थैले उपलब्ध करवाने के लिए निशुल्क क्लाॅथ वेन्डिंग मशीन लगवाई जाएगी. इससे 5 रुपए में कपड़े का थैला मिल सकेगा. इसे लेकर ग्रेटर निगम महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर निगम क्षेत्र में आने वाली फल-सब्जी मंडियों में आमजन को कपड़े के थैले उपलब्ध करवाने के लिए ये मशीन लगाई जाएगी. एनजीओ के माध्यम से 11 स्थानों पर ये क्लाॅथ वेन्डिंग मशीन लगाई जाएगी. क्षेत्र में थड़ी मार्केट, मानसरोवर, सांगानेर, जगतपुरा, मालवीय नगर, लालकोठी, 80 फीट महेश नगर, गांधी नगर सब्जी मंडी और जेके लाॅन अस्पताल, मुरलीपुरा, अम्बाबाड़ी, विश्वकर्मा नगर रोड नं. 14 जैसे स्थानों पर ये वेंडिंग मशीन निशुल्क लगाई जाएगी. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भी भागीदारी ली जाएगी. इससे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details