जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की 13 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इन सीटों पर प्रचार अभियान खत्म होने को है और अभी तक सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक भी सीट पर चुनावी सभा या रोड शो नहीं किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य स्टार प्रचारकों की भी एक भी सभा दूसरे चरण के चुनावी अभियान में नहीं हुई है. अब 24 अप्रैल को दूसरे चरण का प्रचार थम जाएगा. ऐसे में अहम सवाल यह है कि राजस्थान में दूसरे चरण की 13 सीटों पर केंद्रीय स्टार प्रचारकों की एक भी सभा क्यों नहीं हुई. हालांकि, इस बीच कांग्रेस के प्रदेश के स्टार प्रचारकों ने मजबूती से मोर्चा संभाल रखा है.
दूसरे चरण की इन सीटों पर हुई प्रियंका-खड़गे की सभा: राजस्थान की कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां मतदान दूसरे चरण में होना है. लेकिन उन सीटों पर दिल्ली के स्टार प्रचारकों ने प्रथम चरण की वोटिंग से पहले ही सभा कर दी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने चित्तौड़गढ़ में, कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना की नामांकन सभा को संबोधित किया था. जबकि जालोर के भीनमाल में प्रियंका गांधी ने 14 अप्रैल को सभा की थी. चित्तौड़गढ़ और सिरोही-जालोर सीट पर वोटिंग दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होनी है.
पढ़ें:स्टार प्रचारकों के न आने से कांग्रेस खेमे में मायूसी! सचिन-प्रियंका की डिमांड - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
पहले चरण में इन सीटों पर सोनिया, राहुल, प्रियंका आए: राजस्थान में पहले चरण में जिन 12 सीटों पर चुनाव हुए हैं. उनमें से कुछ सीटों पर गांधी परिवार के सदस्यों की सभाएं हुई हैं. जयपुर में 6 अप्रैल को सोनिया और प्रियंका के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सभा को संबोधित किया. जबकि राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर आए और अनूपगढ़ में श्रीगंगानगर के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा और बीकानेर से प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा की. प्रियंका गांधी ने 15 अप्रैल को अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में रोड शो किया था. जबकि बांदीकुई (दौसा) में मुरारीलाल मीना के समर्थन में सभा की.
पढ़ें:जयपुर में कांग्रेस की रैली आज, सोनिया और खड़गे भरेंगे हुंकार, इन 6 सीटों को साधेगी कांग्रेस - Sonia Gandhi Rally In Jaipur
सचिन पायलट भी दो दिन प्रदेश से बाहर:राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट दो दिन से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने 19 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हरिशचंद्र मीना के समर्थन में चार जगह चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. उसके बाद वे दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. जहां सोमवार और मंगलवार को केरल में चुनावी सभाएं की हैं. उनका प्रचार के आखिरी दिन टोंक जाने का कार्यक्रम है.
पढ़ें:डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को खून के आंसू रूलाए - Dotasra Targets PM Modi
गहलोत प्रचार के आखिरी दौर में सिरोही में: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दौर में सिरोही-जालोर लोकसभा सीट पर अपने बेटे वैभव गहलोत के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. उनकी आज मंगलवार को भी दो जगह सभाएं और एक रोड शो हुआ. हालांकि, इससे पहले अशोक गहलोत दूसरे चरण की अधिकांश सीटों पर चुनावी सभाएं कर चुके हैं. अब आज और बुधवार को उनका सिरोही-जालोर में ही चुनावी अभियान को धार देने का कार्यक्रम है.
डोटासरा ने यहां की चुनावी सभाएं: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने टोंक-सवाई माधोपुर में मालपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी हरिशचंद्र मीना के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने सोमवार को अजमेर की अरांई, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा, बूंदी, झालावाड़ के छीपाबड़ौदा में भी चुनावी सभा की है.
क्या बेनीवाल बनेंगे कांग्रेस के संकटमोचक?: नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल रालोपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने सिरोही-जालोर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में बागोड़ा और डूंगरी में सभा की. चित्तौड़गढ़ के कपासन में उदयलाल आंजना के समर्थन में भी चुनावी सभा को संबोधित किया है.