जहानाबादः2024 के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग जारी है. बिहार में जिन 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें जहानाबाद लोकसभा सीट भी है. जहानाबाद में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन कई बूथों पर वोटिंग बहिष्कार की भी खबरें आ रही हैं.
दो बूथों पर नहीं पड़ा एक भी वोटःजहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखंड के सरैया गांव के लोगों ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया. लोगों के वोट बहिष्कार के कारण बूथ संख्या 106 और बूथ संख्या 107 पर एक भी वोट नहीं डाला गया. दोनों बूथों पर मतदान कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ बैठे रहे लेकिन एक भी मतदाता अपना वोट डालने नहीं पहुंचा.
रोड नहीं होने से लोगों में नाराजगीःइस मामले को सरैया गांव के लोगों ने कहा कि "हमारे गांव में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव है, जिसको लेकर हमलोग लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बताते रहे हैं लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ. इसलिए हमलोगों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया."
"यही बहिष्कार नहीं है. आगे भी बहिष्कार होगा. हम नागरिकों को सरकार की ओर से जितनी भी सुविधाएं मिलती हैं, सबका बहिष्कार करेंगे. जब तक हमारे यहां रोड नहीं बनेगा तब तक हम सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे. इससे पहले भी हमलोगों ने दो बार बहिष्कार किया था लेकिन तब प्रशासन की बातों में आकर हमने वोट कर दिया था, लेकिन इस बार कोई सुनने को तैयार नहीं है."स्थानीय मतदाता
दोनों बूथों पर 1497 मतदाताःबताया जाता है कि दोनों बूथों को मिलाकर करीब 1497 मतदाता हैं लेकिन एक भी मतदाता अपना वोट डालने इन बूथों पर नहीं पहुंचा. वोटिंग के निर्धारित समय के अनुसार दोनों बूथों पर पीठासीन अधिकारी और मतदानकर्मी पूरी तैयारी के साथ बैठे रहे लेकिन दोनों बूथों पर कोई वोट नहीं पड़ा.