बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद के दो बूथों पर नहीं पड़ा एक भी वोट, रोड के लिए ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार - VOTE BOYCOTT

NO ROAD NO VOTE: जहानाबाद में वोटिंग को लेकर जहां खासा उत्साह है वहीं जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के दो बूथों पर लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. लोगों ने साफ कहा कि जब तक रोड नहीं बनता, तब तक वोटिंग करने का सवाल ही पैदा नहीं होता, पढ़िये पूरी खबर,

दो बूथों पर वोटिंग बहिष्कार
दो बूथों पर वोटिंग बहिष्कार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 5:53 PM IST

दो बूथों पर वोटिंग बहिष्कार (ETV BHARAT)

जहानाबादः2024 के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग जारी है. बिहार में जिन 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें जहानाबाद लोकसभा सीट भी है. जहानाबाद में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन कई बूथों पर वोटिंग बहिष्कार की भी खबरें आ रही हैं.

दो बूथों पर नहीं पड़ा एक भी वोटःजहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखंड के सरैया गांव के लोगों ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया. लोगों के वोट बहिष्कार के कारण बूथ संख्या 106 और बूथ संख्या 107 पर एक भी वोट नहीं डाला गया. दोनों बूथों पर मतदान कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ बैठे रहे लेकिन एक भी मतदाता अपना वोट डालने नहीं पहुंचा.

रोड नहीं होने से लोगों में नाराजगीःइस मामले को सरैया गांव के लोगों ने कहा कि "हमारे गांव में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव है, जिसको लेकर हमलोग लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बताते रहे हैं लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ. इसलिए हमलोगों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया."

"यही बहिष्कार नहीं है. आगे भी बहिष्कार होगा. हम नागरिकों को सरकार की ओर से जितनी भी सुविधाएं मिलती हैं, सबका बहिष्कार करेंगे. जब तक हमारे यहां रोड नहीं बनेगा तब तक हम सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे. इससे पहले भी हमलोगों ने दो बार बहिष्कार किया था लेकिन तब प्रशासन की बातों में आकर हमने वोट कर दिया था, लेकिन इस बार कोई सुनने को तैयार नहीं है."स्थानीय मतदाता

दोनों बूथों पर 1497 मतदाताःबताया जाता है कि दोनों बूथों को मिलाकर करीब 1497 मतदाता हैं लेकिन एक भी मतदाता अपना वोट डालने इन बूथों पर नहीं पहुंचा. वोटिंग के निर्धारित समय के अनुसार दोनों बूथों पर पीठासीन अधिकारी और मतदानकर्मी पूरी तैयारी के साथ बैठे रहे लेकिन दोनों बूथों पर कोई वोट नहीं पड़ा.

90 साल की बुजुर्ग ने डाला वोटःवहीं जहानाबाद में लोकतंत्र की खूबसूरती का एक नजारा भी देखने को मिला जब डीएम अलंकृता पांडेय ने 90 साल की बुजुर्ग महिला को सहारा देकर वोट देने के लिए प्रेरित किया. डीएम ने कहा कि "हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि इतनी बुजुर्ग महिला भी वोट देने के लिए घर से निकली हैं."

"स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए तमाम बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन को जैसे-जैसे शिकायत मिल रही है उसके निपटारे के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है. कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है."अलंकृता पांडेय, जिलाधिकारी

जहानाबाद में कांटे की टक्करःजहानाबाद लोकसभा सीट पर इस बार NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और आरजेडी की ओर से सुरेंद्र यादव मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में भी इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बाजी मारी थी.

ये भी पढ़ेंः'रोड नहीं तो वोट नहीं', पाटलिपुत्र लोकसभा के पालीगंज विधानसभा में लोगों ने किया वोट बहिष्कार - Voting In Pataliputra

जहानाबाद में लालू-नीतीश की बढ़ी टेंशन, निर्दलीय और बसपा उम्मीदवार से मिल रही चुनौती, देखें पूरा समीकरण - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details