लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में होने वाले स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय कर दी गई है. प्रवेश परीक्षा 11 से 18 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के नियम को हटा दिया है. प्रवेश परीक्षा की डिटेल जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है. वही विश्वविद्यालय में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निश्चित है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड - no negative marking entrance exam - NO NEGATIVE MARKING ENTRANCE EXAM
लखनऊ विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख जारी की गई है. इस एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग के नियम को हटा दिया गया. जानिए एडमिट कार्ड से लेकर एग्जाम डेट की पूरी डिटेल इस खबर में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 28, 2024, 12:32 PM IST
पाठ्यक्रम का नाम तारीख शिफ्ट
बीकॉम 11 जुलाई प्रथम पाली
बीकॉम ऑनर्स 11 जुलाई द्वितीय पाली
बीसीए 12 जुलाई प्रथम पाली
बीएससी मैथ्स 12 जुलाई द्वितीय पाली
बीबीए 13 जुलाई प्रथम पाली
एलएलबी इंटीग्रेटेड 13 जुलाई द्वितीय पाली
बीए 14 जुलाई प्रथम पाली
डी फार्मा 15 जुलाई प्रथम पाली
बीएससी बायोलॉजी 15 जुलाई द्वितीय पाली
बीएलएड 16 जुलाई प्रथम पाली
बीवीए और बीएफए 16 जुलाई द्वितीय पाली
बीजेएमसी 18 जुलाई प्रथम पाली
बीएससी एग्रीकल्चर 18 जुलाई द्वितीय पाली
यह भी पढ़े-BHU में स्पेशल कोर्स की शुरुआत, काशी विद्यापीठ में इस तारीख को होगा एंट्रेंस एग्जाम