छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में विसर्जन झांकी को अनुमति नहीं, डीजे वालों को भी मिली निराशा - Ganesh Visarjan

No immersion tableau बालोद जिले के डीजे संचालक एवं गणेश पंडाल समिति के लोग बुधवार को अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्य द्वार के सामने ही जमीन पर बैठ गए.ये सभी झांकी निकालने की अनुमति मांगने आए थे.लेकिन सभी को निराशा ही हाथ लगी.DJ Ban on Ganesh Visarjan

No immersion tableau
बालोद में विसर्जन झांकी को अनुमति नहीं (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 7:45 PM IST

बालोद :बालोद जिले की गणेश समितियों और डीजे संचालकों ने कलेक्टर से इस बार भी गणेश झांकी निकालने देने की अनुमति मांगी है. आपको बता दें कि प्रशासन ने अब तक झांकी निकालने या डीजे बजाने को लेकर किसी तरह का स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है. इसी को लेकर बालोद सहित दल्ली राजहरा और अन्य शहरों के समिति संचालक भी कलेक्टोरेट पहुंचे थे.

कलेक्टर ने किया मना :डीजे संचालकों का कहना था कि जिस सनातन को लेकर सरकार यहां पर सत्ता में आई है वह सनातियों के साथ अपमान कर रही है. सनातियों को यहां पर सड़क में खड़ा होना पड़ रहा है.वहीं जब देर शाम कलेक्टोरेट में अफसर पहुंचे तो उन्होंने झांकी के लिए साफ मना कर दिया.

बालोद में विसर्जन झांकी को अनुमति नहीं (ETV Bharat Chhattisgarh)


"माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के प्रति हम बेहद सजगता से काम कर रहे हैं. उनके निर्णय को स्ट्रिक्टली फॉलो कर रहे हैं. इसलिए इस तरह की अनुमति नहीं दी गई है जो भी गाइड लाइन है उसका हमें ख्याल रखना है"-चंद्रकांत कौशिक, एडीएम बालोद

गणेश पंडाल समिति के संचालकों का आरोप है कि बालोद के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. समिति संचालकों की माने तो राजनांदगांव में अनुमति मिल गई है. भव्य गणेश विसर्जन झांकी निकाली जा चुकी है. रायपुर में भी विसर्जन झांकी निकालने की तैयारी है. आखिर बालोद वाले गणेश पंडाल संचालकों के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है.



कर्ज लेकर बजा रहे डीजे :वहीं डीजे समिति संचालकों में कमल बजाज राहुल साहू ने बताया कि कई डीजे वाले जो लाखों रुपए का कर्ज लेकर डीजे खरीद कर लाते हैं उन्हें यदि बजाने की अनुमति न दी जाए तो वह अपना रोजी-रोटी कैसे चलाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि गणेश समिति के संचालकों ने डीजे और धूमाल वालों को पहले ही एडवांस दिया जा चुका है. 150000 लाख रुपए पहले से दिया जा चुका है आखिर वह पैसा अब वसूल कैसे होगा.

बालोद में डीजे संचालकों पर कार्रवाई, नाराज डीजे संचालक पहुंचे प्रशासन के पास
कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी

कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details