रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. 17 दिनों में पीएम मोदी का यह दूसरा झारखंड दौरा है. प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा हजारीबाग जाने वाले हैं, ऐसे में रांची के कुछ इलाकों में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है.
रांची एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि में नो फ्लाइंग जोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की 200 मीटर की परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ हॉट बैलून्स के उड़ान पर पूर्णतः रोक रहेगी. अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.
सुबह 5 से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा
प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 की सुबह 05ः00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. जारी आदेश में यह लिखा गया है कि दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस क्रम में प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पधारेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पूरी तरह से वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची द्वारा नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गयी है.
- दिनांक 02.10.2024 को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि को ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून के संदर्भ में नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया है, साथ ही उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पूर्णतः वर्जित रहेंगे.
- यह निषेधाज्ञा दिनांक 02 अक्टूबर 2024 के प्रातः 5ः00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगी.
पुलिस अलर्ट पर
वहीं दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट पर पुलिस की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी एयरपोर्ट से लेकर उसके आसपास के क्षेत्र में तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के हजारीबाग दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानिए क्या है तैयारी - PM Modi Hazaribag Visit
17 दिनों के अंदर पीएम मोदी का दूसरा झारखंड दौरा, भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल - PM Modi Jharkhand visit
पीएम नरेंद्र मोदी का 2 अक्टूबर को हजारीबाग में संभावित कार्यक्रम, सांसदों ने किया सभा स्थल का निरीक्षण - PM Modi Jharkhand visit