बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डेहरी प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पास, चली गई कुर्सी, पक्ष में मिले 15 वोट - डेहरी प्रखंड प्रमुख

डेहरी प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार पद मुक्त हो गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव के पारित हो जाने के बाद ये फैसला लिया गया है. बीडीओ ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरी जानकारी डीएम कार्यालय को भेज दी है.

अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित
अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 10:49 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार के विरुद्ध बीडीसी सदस्यों द्वारा लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में ध्वनि मत से पारित हो गया. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरे दिन आज प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी बनी रही. वहीं सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित : दअरसल निर्धारित समय से कुछ देर के बाद तक प्रखंड प्रमुख समेत तीन बीडीसी सदस्य अनुपस्थित रहे. तत्पश्चात बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी व उप प्रमुख प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई, और सभी उपस्थित 15 बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. तत्पश्चात प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार की कुर्सी आखिरकार चली गई. बीडीओ ने बताया कि आने वाले दिनों में डीएम के निर्देश पर बीडीसी सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख का चुनाव किया जाएगा.

इन्होंने किया था हस्ताक्षर: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कुल सात बिंदुओं पर आरोप लगाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जिन सदस्यों ने हस्ताक्षर किया था, उनमें प्रखंड उप प्रमुख प्रियंका कुमारी, भैंसहा पंचायत के बीसीसी मनीष कुमार एल, बरांव कला पंचायत के बीडीसी अमरेंद्र भास्कर, पतपुरा पंचायत के विशाल कुमार, मझियांव पंचायत के हरेंद्र कुमार, व प्रभा देवी, जमुहार पंचायत के कुसुम देवी, भालूवाड़ी पंचायत के परमशिला देवी, पहलेजा पंचायत के सुधीर राम, मथुरि पंचायत के अंजुम आरा तथा बेरकप पंचायत के पूजा देवी, दहाऊर पंचायत के नंदकुमार, गंगौली पंचायत के मुकेश कुमार गुप्ता, दरिहट पंचायत के ललिता कुमारी, पतपूरा पंचायत के शमशेर सिंह शामिल थे.

तत्काल प्रभाव से प्रखंड प्रमुख पद मुक्त: प्रखंड प्रमुख द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर तिथि निर्धारित नहीं करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्र के आलोक में उप प्रमुख ने 23 जनवरी को तिथि का निर्धारण किया था. किंतु जैसे ही उप प्रमुख समेत सभी 12 पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे, तो बीडीओ द्वारा बताया गया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगाई गई है.

डीएम को दी गई जानकारी: वहीं निष्पादन का निर्देश डीएम को मिला है. तब डीएम ने दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद 17 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने का निर्देश बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी को दिया. उसी के आलोक में शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में उप प्रमुख प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई. जहां अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत कुल 15 बीडीसी सदस्यों ने भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार समेत दो अन्य बीडीसी सदस्य अनुपस्थित थे.

''पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत समिति की विशेष बैठक में उपस्थित सभी 15 सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपना मत दिया. इस प्रकार तत्काल प्रभाव से प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार पद मुक्त किए गए और इसकी पूरी जानकारी डीएम को भेज दी गई है. डीएम के निर्देश पर अग्रतर कारवाई की जाएगी.''- पुरुषोत्तम त्रिवेदी, बीडीओ डिहरी रोहतास

ये है मामला: बताते चलें कि बीसीसी सदस्य मनीष कुमार उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में उप प्रमुख के साथ प्रखंड के 12 बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कहा था, कि पंचायती राज अधिनियम 44 तीन 2006 के अनुसार 2 वर्ष के बाद यदि प्रमुख अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है. ऐसे में प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार द्वारा भी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details