NMC ने मेडिकल कॉलेज को दी मान्यता रद्द करने की चेतावनी, 3 लाख रुपए का भरना पड़ा जुर्माना - Ambikapur Medical College - AMBIKAPUR MEDICAL COLLEGE
Ambikapur Medical College Recognition एनएमसी की मान्यता रद्द करने की चेतावनी के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ने 3 लाख रुपये का जुर्माना अदा किया है. फैक्लटी नहीं होने पर एनएमसी ने जुर्माना लगाया था.
अंबिकापुर: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ने एनएमसी को 3 लाख रुपए का जुर्माना अदा किया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शासन के निर्देश पर एनएमसी को यह राशि एनईएफटी के माध्यम से भेजी है.
फैकल्टी नहीं होने पर जुर्माना: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय वर्तमान में फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है. मेडिकल कॉलेज के पास शुरू से 100 सीटों के हिसाब से मान्यता है. बाद में ईडब्ल्यूएस की 25 सीटें स्वीकृत की गई लेकिन एमसीआई और बाद में एनएमसी भी 100 सीट के हिसाब से ही फैकल्टी का निरीक्षण करती थी. पिछले दिनों ऑनलाइन हुए एनएमसी के निरीक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने इस आधार पर मेडिकल कॉलेज को 3 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया कि मेडिकल कॉलेज के पास 150 सीटों के हिसाब से फैकल्टी की व्यवस्था नहीं है.
मान्यता रद्द करने की चेतावनी: फैकल्टी की व्यवस्था नहीं होने पर कॉलेज को मान्यता रद्द करने की चेतावनी भी दी गई है. एनएमसी ने निर्देश दिया कि यदि कॉलेज 3 लाख का जुर्माना अदा करती है तो कॉलेज की मान्यता पर विचार किया जाएगा. ऐसे में पिछले दिनों राज्य से पहुंचे अधिकारियों को स्थिति के बारे में बताने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 3 लाख रुपए एनईएफटी के माध्यम से एनएमसी के खाते में जमा करा दिये है.
ऑनलाइन निरीक्षण के बाद एनएमसी ने फेकल्टी की कमी का हवाला देते हुये चेतावनी और जुर्माना लगाया था. एनएमसी द्वारा लगाए गए जुर्माने की रकम को जमा करा दिया गया है. कॉलेज की वस्तु स्थिति से शासन व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है. - डॉ. आर मूर्ति, डीन
छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज को एनएमसी का नोटिस: एनएमसी ने ना सिर्फ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय बल्कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज को नोटिस जारी किया है. कई कॉलेज पर जुर्माना लगाया गया है.