बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीविका दीदी के साथ नीतीश कुमार की सेल्फी, CM ने शिवहर को दी 187 करोड़ की सौगात - NITISH KUMAR

प्रगति यात्रा के क्रम में नीतीश शिवहर पहुंचे. यहां जीविका दीदियों के साथ सेल्फी ली. नीतीश की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार दिए.

Nitish Kumar pragati yatra
जीविका दीदी के साथ नीतीश कुमार की सेल्फी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2024, 4:14 PM IST

शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने अपने पहले चरण की प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को शिवहर जिले का दौरा किया. यात्रा की शुरुआत पिपराही प्रखंड के मेसौढा पंचायत से हुई, जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जीविका दीदियों का उत्साह चरम पर दिखा. नीतीश कुमार ने भी उन्हें निराश नहीं किया और सभी के साथ सेल्फी ली.

शिवहर में पंचायत भवन की नीतीश ने किया उद्घाटन: मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से शिवहर बागमती प्रमंडल पहुंचने के बाद पिपराही प्रखंड के मेसौढा पंचायत में 10 कट्ठा जमीन में एक करोड़ 30 लाख 33 हजार 300 रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. साथ में अमृत सरोवर, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका स्वच्छता मिशन , ग्रामीण सड़क का निरीक्षण किया.

शिवहर को दी 187 करोड़ की सौगात (ETV Bharat)

शिवहर को दी 187 करोड़ की सौगात: वहीं विभिन्न विकास कार्यक्रमों की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की. कुशहर में पैरामेडिकल कॉलेज, जीएनएम कॉलेज, मीनापुर से शिवहर राजस्थान चौक तक 98 करोड़ की लागत से पथ चौड़ीकरण ,देकुली धाम से कुशहर चौक तक दो लेन में पथ का निर्माण सहित 230 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. 187 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 230 विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति दी.

शिवहर को दी 187 करोड़ की सौगात (ETV Bharat)

कुल 23 स्टॉल का सीएम ने किया निरीक्षण :वही विभिन्न विभागों के कुल 23 स्टाल लगाए गए, जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. समेकित मुर्गी विकास योजना,पशु चिकित्सा,बस डायल नंबर 1962, शिक्षा विभाग द्वारा आधारभूत संरचना के कार्य, जल जीवन हरियाली,राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवहर कल्याण विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग,सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग आदि समेत 23 स्टॉल इसमें शामिल किए गए हैं.

शिवहर में पंचायत भवन की नीतीश ने किया उद्घाटन (ETV Bharat)

नीतीश को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों किनारे लोगों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग कर दी गई थी. लोगों को मलाल रहा कि मुख्यमंत्री आए तो सही पर एक घंटा में ही सब कुछ करके चले गए. ना कोई संवाद और ना ही दीदार हुआ.

कई मंत्री रहे मौजूद (ETV Bharat)

कई मंत्री रहे मौजूद: मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, शिवहर विधायक चेतन आंनद, पूर्व विधायक मो सरफुदीन, नगर सभापति राजन नंदन सिंह, जदयू तिरहुत प्रमंडल प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

'प्रगति यात्रा' पर नीतीश कुमार, सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का CM ने किया शुभारंभ

4 साल बाद रीगा चीनी मिल चालू, CM नीतीश ने किया उद्घाटन, 40000 लोगों को मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details