बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश की 'प्रगति यात्रा' को RJD प्रवक्ता ने बताया 'विदाई यात्रा': बोले-'बिहार की जनता नहीं करेगी बर्दाश्त' - NITISH KUMAR PRAGATI YATRA

नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले हैं. राजद ने इसे मुख्यमंत्री की विदाई यात्रा बताया. कहा जनता तेजस्वी सरकार बनाने का मन बना ली है.

Mrityunjay Tiwari
मृत्युंजय तिवारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 5:15 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर सोमवार से प्रगति यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से की. नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को उनकी विदाई यात्रा बताया. राजद प्रवक्ता का कहना था कि बिहार प्रगति कर ही नहीं रहा है तो यात्रा किस बात की. उन्होंने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर हमला किया.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की दुर्गति कर दी है. यह उनकी प्रगति यात्रा नहीं विदाई यात्रा है, बिहार की जनता अब इन्हें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करने वाली है. इसीलिए यह इनकी विदाई यात्रा होगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

मृत्युंजय तिवारी. (ETV Bharat)

जनता तेजस्वी के साथ: मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ है. तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर हैं और बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट जनता को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास तेजस्वी यादव पर है. तेजस्वी यादव को अपार समर्थन मिल रहा है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि 18 साल से नीतीश कुमार सत्ता में हैं. बिहार में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है, लगातार अपराध बढ़ रहा है, किसानों की समस्या बढ़ी है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

बिहार की दुर्गति कीः राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. बिहार प्रगति कर ही नहीं रही है तो यात्रा किस बात की. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव जब सरकार में थे तो 17 महीने में ही लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी थी. सरकार से हम लोग अलग हुए तो सरकार युवाओं को रोजगार देना ही भूल गई. उन्होंने कहा की बीपीएससी जैसी परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है और सरकार चुप है.

जनता सब देख रही हैः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की दुर्गति करने वाले प्रगति यात्रा कर रहे हैं, यह किस तरह की राजनीति है. जनता सब देख रही है. जनता इंतजार कर रही है अगले विधान सभा चुनाव का. इस बार जनता तेजस्वी की सरकार बनाना चाहती है. उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अमित शाह ने जिस तरह बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर बयान दिया है जनता का आक्रोश उन्हे झेलना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details