पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर सोमवार से प्रगति यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से की. नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को उनकी विदाई यात्रा बताया. राजद प्रवक्ता का कहना था कि बिहार प्रगति कर ही नहीं रहा है तो यात्रा किस बात की. उन्होंने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर हमला किया.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की दुर्गति कर दी है. यह उनकी प्रगति यात्रा नहीं विदाई यात्रा है, बिहार की जनता अब इन्हें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करने वाली है. इसीलिए यह इनकी विदाई यात्रा होगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
जनता तेजस्वी के साथ: मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ है. तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर हैं और बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट जनता को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास तेजस्वी यादव पर है. तेजस्वी यादव को अपार समर्थन मिल रहा है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि 18 साल से नीतीश कुमार सत्ता में हैं. बिहार में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है, लगातार अपराध बढ़ रहा है, किसानों की समस्या बढ़ी है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.