बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार ने अपने 'जिगरी दोस्त' को किया याद, जयंती पर सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि - SUSHIL MODI BIRTH ANNIVERSARY

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को याद किया है. उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Sushil Modi birth anniversary
नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2025, 12:09 PM IST

पटना:आज बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सीएम ने दिवंगत नेता के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया. इस कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

नीतीश और सुशील मोदी में पुरानी दोस्ती:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशील मोदी से गहरा लगाव रहा है. उनके साथ सीएम के करीबी रिश्ते थे. छात्र राजनीति से लेकर निधन तक दोनों की दोस्ती रही है. नीतीश कुमार के साथ वह लंबे वक्त तक उनके डिप्टी सीएम भी रहे. कैंसर के कारण पिछले साल 13 मई को उनका निधन हो गया.

जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन:आज उनकी जयंती के मौके पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जहां बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के तत्वधान में किया जा रहा है.

संगठन और सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका:सुशील मोदी डेढ़ दशक तक नीतीश कैबिनेट में मंत्री रहे. वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने शानदार काम किया था. वित्त के अलावा सुशील मोदी वन पर्यावरण विभाग के भी मंत्री रहे. इसके अलावे वह जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष रहे. राजनीतिक तौर पर न केवल उन्होंने बिहार में बीजेपी को मजबूत किया, बल्कि गठबंधन और सरकार चलाने में नीतीश कुमार का भी भरपूर साथ दिया.

सुशील मोदी की स्मृति में कार्यक्रम (ETV Bharat)

कैंसर के कारण 2024 में निधन:72 साल की उम्र में 13 मई 2024 को कैंसर के कारण दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया था. मृत्यु के समय वह राज्यसभा के सांसद थे. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्होंने खुद ही एक्स हैंडल पर पोस्ट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें:

'चेन्नई एक्सप्रेस' की गजब कहानी, जब एक क्रिश्चियन लड़की को दिल दे बैठे सुशील मोदी

'सुशील मोदी वित्त मंत्री नहीं होते तो नीतीश कुमार विकास का क्रेडिट नहीं ले पाते' - Sushil Modi

एक वो भी दौर था! जब जातीय राजनीति से निराश हुए सुशील मोदी, चलाने लगे थे दवा की दुकान - SUSHIL MODI DEATH

ABOUT THE AUTHOR

...view details