बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महाभारत के अर्जुन की तरह हैं नीतीश कुमार': मंत्री शीला मंडल ने उपचुनाव में NDA की जीत का किया दावा - NITISH KUMAR IS LIKE ARJUN

मंत्री शीला मंडल ने विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाभारत के अर्जुन की तरह हैं.

nitish-kumar
नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 4:43 PM IST

रोहतास : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाभारत के अर्जुन की तरह हैं. जिस प्रकार महाभारत में अर्जुन मछली की आंख को देख कर उसे भेद देते थे, ठीक उसी प्रकार सीएम नीतीश कुमार भी अपने विजन की ओर लक्ष्यवान हैं. यही कारण है कि आज बिहार चौतरफा विकास कर रहा है. यह कहना है बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल का. सोमवार को शीला मंडल रोहतास के कोचस में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी. जहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना अर्जुन से की.

क्या है मामलाः दरअसल, बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. महागठबंधन इन सीटों पर जीत का दावा कर रहा है. परिवहन मंत्री शीला मंडल से पत्रकारों ने इसी बाबत सवाल किया तो उन्होंने चारों सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया. इसका कारण बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने लक्ष्य यानी कि बिहार के विकास को लेकर संजीदा रहते हैं. यही कारण है कि वह लोगों के दिल में बसे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में विकास हुआ है. जनता उन्हें पसंद करती है.

शीला कुमारी मंडल, परिवहन मंत्री. (ETV Bharat)

"सीएम नीतीश कुमार का विजन महाभारत के अर्जुन की तरह स्पष्ट है. उन्हें पता है कि कि लक्ष्य को भेदना है. जिसे पूरा बिहार जानता है. बिहार के विकास के लिए जिस विजन की आवश्यकता है, वह सीएम नीतीश कुमार में स्पष्ट दिखाई देता है."- शीला कुमारी मंडल, परिवहन मंत्री

बिहार में विकासः परिवहन मंत्री ने कहा कि आज बिहार में महिलाएं तथा अति पिछड़ा समाज के लोग मुख्य धारा में शामिल होकर प्रदेश के विकास में कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं, यह नीतीश कुमार की देन है. आज गरीबों के बच्चे स्कूल जा रहे हैं तथा तमाम नागरिक सुविधाओं का बिहार के लोग आनंद ले रहे हैं, यह सब नीतीश कुमार की देन है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के विजन को देखते हुए सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details