रोहतास : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाभारत के अर्जुन की तरह हैं. जिस प्रकार महाभारत में अर्जुन मछली की आंख को देख कर उसे भेद देते थे, ठीक उसी प्रकार सीएम नीतीश कुमार भी अपने विजन की ओर लक्ष्यवान हैं. यही कारण है कि आज बिहार चौतरफा विकास कर रहा है. यह कहना है बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल का. सोमवार को शीला मंडल रोहतास के कोचस में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी. जहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना अर्जुन से की.
क्या है मामलाः दरअसल, बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. महागठबंधन इन सीटों पर जीत का दावा कर रहा है. परिवहन मंत्री शीला मंडल से पत्रकारों ने इसी बाबत सवाल किया तो उन्होंने चारों सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया. इसका कारण बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने लक्ष्य यानी कि बिहार के विकास को लेकर संजीदा रहते हैं. यही कारण है कि वह लोगों के दिल में बसे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में विकास हुआ है. जनता उन्हें पसंद करती है.