बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भूलिएगा मत.. बिहार में सब काम मैंने किया है' नीतीश कुमार का बड़ा दावा - NITISH KUMAR

नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा है हमारी सरकार आने के बाद ही बिहार में काम हुआ. बिहार में सब काम मैंने किया है.

ETV Bharat
नीतीश कुमार ने किया कृषि मेले का उद्घाटन (nitish kumar social media X)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 1:41 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने पटना में गांधी मैदान में आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि मेले (एग्रो बिहार-2024) का उद्घाटन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले यहां कुछ काम नहीं होता था. जब से हम सत्ता में आए हैं, तब से काम हो रहा है. 2006 से कृषि रोड मैप की शुरुआत की.

'पहले कुछ काम नहीं होता था'- नीतीश कुमार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जब हम सत्ता संभाले उसके बाद से लगातार विकास का कार्य हम लोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उनसे जब सवाल किया गया कि स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है तो उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है यानी स्मार्ट मीटर ठीक है.

नीतीश कुमार का बड़ा दावा (ETV Bharat)

"कृषि यांत्रिकी मेला जो आज आप लोग देख रहे हैं इसकी शुरुआत हमने ही की थी. किसानों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र मिल रहा है. बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है. आप लोगों को याद रखना चाहिए कि हमने क्या-क्या किया है. भूलिएगा नहीं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'आधुनिक यंत्रों की दी जा रही जानकारी':नीतीश कुमार ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नवंबर 2005 से पहले बिहार का क्या हालत था. अब सब अच्छा काम हो रहा है. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि आप लोग घूम-घूमकर देखिए कैसे काम हुआ है. आज किसानों के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. इस तरह की कई बार मीटिंग होती है. मेले का मकसद आधुनिक यंत्रों के बारे में किसानों को जानकारी देना है. इसका प्रयोग कर खेती को और बेहतर किया जा सकता है.

राज्यस्तरीय कृषि मेले (एग्रो बिहार-2024) का उद्घाटन (nitish kumar social media X)

'महिलाएं कर रहीं बेहतर काम': उन्होंने आगे कहा कि किसानों को कई चीजों सिखायी जाती है. हर बार ज्यादा से ज्यादा जानकारी किसानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. हर बार से इस बार और बड़ा मेला लगा है. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आई हैं. इस दौरान नीतीश कुमार ने पत्रकारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोगों की उम्र कम है इसलिए नहीं देखते हैं. महिलाएं बहुत अच्छे से काम कर रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar social media X)

चार दिवसीय कृषि मेला: गांधी मैदान में लगे कृषि मेले में किसानों को उनकी जरूरत के सभी उपकरण मिलेंगे. सभी तरह के कृषि यंत्रों के 300 स्टॉल लगाए गए हैं. चार दिवसीय इस मेले में किसानों को नई टेक्नॉलॉजी से रुबरु कराया जा रहा है. इस मेले में जानकारी किसानों के यंत्रों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें

'उनका हक है..' नीतीश कुमार को लेकर नरम पड़े राबड़ी देवी के तेवर

नीतीश कर रहे इशारे, तेजस्वी-राबड़ी सॉफ्ट, मतलब कहीं 'खेला' तो नहीं हो रहा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details