बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन, सीएम आवास पर नीतीश कुमार फहराया झंडा - राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

Republic Day Celebrations: 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर झंडोत्तोलन किया. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने किया झंडोत्तोलन
सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने किया झंडोत्तोलन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 12:57 PM IST

पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन

पटनाःगांधी मैदान में राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया और गांधी मैदान में पैरेड में शामिल टुकड़ियों की सलामी ली. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने झंडात्तोलन किया. इसके बाद स्कूली छात्रों के बीच जलेबी और मिठाई वितरित की. पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहे.

पटना गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण करते राज्यपाल

राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगाः राज्यपाल राजेंद्र विश्नाथ आर्लेकर गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा फहराया. इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. झंडोत्तोलन से पूर्व जवानों ने राज्यपाल को सलामी दी. इसके बाद झंडा स्थल पहुंचकर झंडा फहराया.उसके बाद राज्यपाल ने वीर सैन्य जवानों को सम्मानित करने के साथ-साथ अपने भाषण में बिहार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

परेड करते जवान

"बिहार ने विश्व को पहला गणतंत्र दिया है, इसके लिए हमें गर्व है. राज्य में कानून का राज्य स्थापित हो और इसे बनाए रखने के सभी प्रयास पूरी तरह किया जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय एक कार्यक्रम के बचे हुए कार्यों सहित सात निश्चय दो के तहत अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है."-राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्पाल

गंगाजल आपूर्ति योजना का किया जिक्रः गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत जल संकट वाले क्षेत्रों गया, बोधगया व राजगीर में पिछले वर्ष गंगाजल उपलब्ध करा दिया गया है. इस वर्ष नवादा शहर में भी इसकी आपूर्ति शुरू कर दी गई है. सुगम यातायात हेतु पुलिया का निर्माण किया गया है. पटना सहित अन्य जिलों में फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है.

'छात्रवृत्ति व अन्य परियोजनाओं को लागू किया गया': राज्य सरकार द्वारा विद्यालय में पोशाक, साइकिल छात्रवृत्ति व अन्य परियोजनाओं को लागू किया गया है, वहीं विद्यालय की आधारभूत संरचना को मजबूत करने का प्रयास भी किया जा रहा है. सरकार द्वारा बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में विलंब से चल रही सभी लंबी परीक्षा फलों को नियमित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ने का प्रयास भी हो रहा है. शिक्षा नीति 2020 को इसके प्रावधानों को लागू किया जा रहा है.

सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है. बिहार की आबादी दी 13 करोड़ 725000 है. इसके अनुसार गरीब परिवारों की कुल संख्या 94 लाख पाई गई है. गरीब परिवारों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना शुरू की गई है. आरक्षण की सीमा भी बढ़ाई गई. जिन परिवारों के पास आवास या घर नहीं है, उन्हें जमीन खरीदने व घर बनाने के लिए राशि दी जा रही है.

पटना के गांधी मैदान में निकाली गईं झांकियां

समाज में सद्भाव एवं भाईचारे की कि अपीलः समाज में सद्भाव एवं भाईचारा का वातावरण कायम रहे. हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे. हम सब गणतंत्र दिवस को मनाते समय हमारे सैनिक तथा पुलिस कर्मियों के योगदान को भूल नहीं सकते. उन्हीं के द्वारा हमारा सरंक्षण होता है तभी यहां खुले मैदान में कार्यक्रम कर सकते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि आज के दिन ऐसे सभी अपने सेवा के अधिकारी पुलिसकर्मी अन्य सामाजिक लोगों को पुरस्कार मेरे द्वारा दिया गया है.

सीएम आवास पर झंडोत्तोलन के दौरान सलामी लेते नीतीश कुमार

सीएम ने गणतंत्र दिवस की दी बधाईः सीएम नीतीश कुमार के आवास पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन जिया गया. नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन करने बाद प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर आजादी के लिए लड़ने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए नमन किया. सीएम ने कहा कि वीर सपूतों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

14 विभागों की झांकी निकालीः 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना गांधी मैदान में तरह तरह की झांकी निकाली गई. 14 विभागों की ओर से झांकी निकाली गई, जिसमें करीब 250 से ज्यादा कलाकार इसमें हिस्सा लिए. झांकी में जन कल्यानकारी योजना, समाज सुधार, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति सहित कई विषयों पर झांकी निकाली गई.

यह भी पढ़ेंः75वां गणतंत्र दिवस आज, कड़ी सुरक्षा घेरे में दिल्ली, जानें कब शुरू होगा कार्यक्रम

Last Updated : Jan 26, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details