पटनाःगांधी मैदान में राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया और गांधी मैदान में पैरेड में शामिल टुकड़ियों की सलामी ली. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने झंडात्तोलन किया. इसके बाद स्कूली छात्रों के बीच जलेबी और मिठाई वितरित की. पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहे.
राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगाः राज्यपाल राजेंद्र विश्नाथ आर्लेकर गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा फहराया. इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. झंडोत्तोलन से पूर्व जवानों ने राज्यपाल को सलामी दी. इसके बाद झंडा स्थल पहुंचकर झंडा फहराया.उसके बाद राज्यपाल ने वीर सैन्य जवानों को सम्मानित करने के साथ-साथ अपने भाषण में बिहार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
"बिहार ने विश्व को पहला गणतंत्र दिया है, इसके लिए हमें गर्व है. राज्य में कानून का राज्य स्थापित हो और इसे बनाए रखने के सभी प्रयास पूरी तरह किया जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय एक कार्यक्रम के बचे हुए कार्यों सहित सात निश्चय दो के तहत अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है."-राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्पाल
गंगाजल आपूर्ति योजना का किया जिक्रः गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत जल संकट वाले क्षेत्रों गया, बोधगया व राजगीर में पिछले वर्ष गंगाजल उपलब्ध करा दिया गया है. इस वर्ष नवादा शहर में भी इसकी आपूर्ति शुरू कर दी गई है. सुगम यातायात हेतु पुलिया का निर्माण किया गया है. पटना सहित अन्य जिलों में फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है.
'छात्रवृत्ति व अन्य परियोजनाओं को लागू किया गया': राज्य सरकार द्वारा विद्यालय में पोशाक, साइकिल छात्रवृत्ति व अन्य परियोजनाओं को लागू किया गया है, वहीं विद्यालय की आधारभूत संरचना को मजबूत करने का प्रयास भी किया जा रहा है. सरकार द्वारा बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में विलंब से चल रही सभी लंबी परीक्षा फलों को नियमित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ने का प्रयास भी हो रहा है. शिक्षा नीति 2020 को इसके प्रावधानों को लागू किया जा रहा है.