गोपालगंजःसीएम नीतीश कुमार जब से महागठबंधन से अलग हुए हैं तब से लगातार लालू परिवार को लेकर निशाना साध रहे हैं. कई बार उन्होंने भरी सभा में लालू परिवार का मजाक उड़ाया. एक बार फिर सीएम ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा ही किया. उन्होंने कहा कि दो बार भाजपा से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाए लेकिन हर बार इन लोगों ने गड़बड़ी करने का काम किया.
'परिवार को धंधा बनाया': नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर कहा कि ये लोग सिर्फ बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने का काम किया है. बाल-बच्चा को लेकर कहा कि ये लोग 9 बेटा-बेटी पैदा किए, इतना कोई करता है क्या? लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग परिवार को धंधा बना लिया है.
"हमने भाजपा को छोड़कर दो बार इनलोगों को मौका दिए लेकिन ई लोग बार-बार गड़बड़ी करता था. कहता है कि हम नौकरी दिए ऐसा होता है जी. ये कोई परिवार है जी. बताइए उनसको हटना पड़ा तो बीबी को बनवाया. उसब 9 गो बाल बच्चा पैदा किया. बेटा को और बेटी को आगे बढ़ाया. हमलोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. ये लोग अपने परिवार को धंधा बना लिया है."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार