पटना:पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव सह पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की गयी है. बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने भारत सरकार को इसके लिए अनुशंसा की है. दिवगंत किशोर कुणाल के समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को देखते हुए नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया है.
बिहार सरकार ने की अनुशंसा: बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार की ओर से गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव गोपाल स्वामी पार्थ सारथी को अनुशंसा पत्र भेजा गया है. बिहार सरकार के इस फैसले को लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है.
अशोक चौधरी ने सराहा: अशोक चौधरी ने अपने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के विशिष्ट योगदान को मान्यता देते हुए उनका नाम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले “पद्म विभूषण” पुरस्कार 2025 के लिए अनुशंसित किया है. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं."