पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 फरवरी को वर्ष 2025 में अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं. इससे पहले 10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. कैबिनेट विभाग ने संबंधित सभी विभागों को बैठक के लिए तैयारी करने का निर्देश देते हुए एक लेटर जारी किया है. यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:00 बजे से आयोजित होगी, और इसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिया जा सकता है.
प्रगति यात्रा से संबंधित हजारों करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर हैं. पहले चरण की यात्रा में मुख्यमंत्री ने जिन जिलों में योजनाओं की घोषणा की थी, उन्हें कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है. अब दूसरे और तीसरे चरण की यात्रा में भी कई जिलों में सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनकी स्वीकृति कैबिनेट बैठक में ली जाएगी.