खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड में 2500 करोड़ की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा ने कहा केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा रांची-खूंटी फोर लेन बाईपास रोड, रांची खूंटी रोड (वर्तमान) का चौड़ीकरण और खूंटी कर्रा बेड़ो टू लेन सड़क का शिलान्यास से जिला वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि रांची-खूंटी फोर लेन बाईपास रोड तुपुदाना (एनएच 20, पुराना 75E) से कुंडीबर टोली तक बनेगा. यह सड़क रांची, खूंटी और चाईबासा जिला को जोड़ेगी. इस रोड के बन जाने से खूंटी में हमेशा जाम और आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही यात्रा में भी समय कम लगेगा.
सड़कों से पूरे क्षेत्र का होगा विकास
अर्जुन मुंडा ने बताया कि खूंटी-कर्रा-बेड़ो रोड भी महत्वपूर्ण है. यह रोड खूंटी, रांची और लोहरदगा जिले को जोड़ेगा. लगभग 138 किलोमीटर लंबे इस रोड के बन जाने से भविष्य में प्रस्तावित संबलपुर रांची एक्सप्रेस वे आर्थिक कॉरिडोर का यह हिस्सा होगा. इसके साथ ही रांची-गुमला एनएच 23, खूंटी तोरपा-कोलेबिरा एनएच 143 डी, गुमला-सिमडेगा-राउरकेला एनएच 143 और रांची-चाईबासा एनएच 20 से लोगों के लिए अच्छी कनेक्टिविटी और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध मिलेगी.
नीलकंड सिंह मुंडा ने किया भूमि अधिग्रहण को जल्द शुरू करने का आग्रह