उदयपुर.प्रदेश को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज मेवाड़ दौरे पर रहेंगे. गडकरी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी राजस्थान की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी के दौरे को लेकर उदयपुर शासन प्रशासन विभाग की ओर तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं पर करीब 2500 करोड रुपए से अधिक लागत है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.
गडकरी और भजनलाल का उदयपुर दौरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. गडकरी दोपहर 12:30 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास रूपी रिजॉर्ट मैदान में 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, मंत्री गौतम संजय शर्मा के अलावार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कई संसद भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, भरतपुर सांसद रंजीता कोहली, भीलवाड़ा और जालोर सांसद भी शामिल होंगे.
17 सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले ग्राम परिक्रमा यात्रा से किसानों को साधेगी भाजपा, राजस्थान के 15 हजार गांव-वार्डों में जाएगी यात्रा
इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण:समारोह में अतिथियों के हाथों 11 करोड़ रुपये की लागत के 93 किमी चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के 6-लेन का निर्माण कार्य, 206 करोड़ रुपये की लागत के 44 किमी ब्यावर-आसींद खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य, 186 करोड़ की लागत के 43 किमी आसींद-मांडल खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, 104 करोड़ की लागत के 14 किमी ब्यावर-गोमती खंड (बाघाना से मादा की बस्सी) 4-लेन का निर्माण तथा 14 करोड़ की लागत के 16 किमी भमरासिया से मोड़ी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 के चौडीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा.
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास:वहीं, समारोह में 235 करोड रुपए की लागत से 26 किमी लम्बाई के गागरिया-मुनाबाव खंड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण, 363 करोड़ रुपये की लागत से 6 किमी लम्बे सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग निर्माण, 20 करोड़ रुपये की लागत से 18 किमी साकरोदा-मेनार सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 13 करोड़़ रुपये की लागत से 11 किमी लम्बे बालूखल से अमलावाडा-अली-मौखमपुरा सड़क चौड़ाईकरण कार्य, 17 करोड़ रुपये की लागत से 13 किमी लम्बे घणोली-देलवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य और 329 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक (टोंक), रीको फाटक (भरतपुर), हिण्डौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक (अलवर), सांचौर फाटक (सांचौर) पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.
जयपुर में भी आएंगे मंत्री गडकरी :तय कार्यक्रम के मुताबिक नितिन गडकरी दोपहर करीब 12:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और 1 बजे शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे उनका जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. जहां वे निम्स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.