उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने की सीएम धामी के कार्यों की तारीफ, सरकार ने बैठक में विशेष पैकेज की रखी मांग - NITI AAYOG VICE CHAIRMAN

उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी की सीएम धामी के साथ बैठक.

NITI AAYOG VICE CHAIRMAN
नीति आयोग बैठक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 3:40 PM IST

देहरादून: नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में सभी विभागों के सचिवों ने राज्य सरकार की योजनाओं को नीति आयोग के सामने रखा. इस दौरान बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने सीएम धामी के कई कामों की तारीफ भी की.

बैठक में सीएम धामी ने नीति आयोग के अधिकारियों को बताया कि कैसे उत्तराखंड सरकार सीमित संसाधनों में राज्य का विकास करने की पूरी कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय योजनाओं के मानकों में फ्लोटिंग आबादी को शामिल करने की भी वकालत की.

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है. राज्य में पर्वतीय, मैदानी, भाबर और तराई क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा राज्य में आपदा, वनाग्नि, पलायन और फ्लोटिंग जनसंख्या बड़ी चुनौती है. दो देशों की अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे होने के कारण उत्तराखण्ड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है. उन्होंने नीति आयोग के उपाध्यक्ष से अनुरोध किया कि हिमालयी राज्यों की भौगोलिक परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए नीतियों का निर्धारण किया जाए. उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की आजीविका में वृद्धि के लिए विशेष नीति बनाने का अनुरोध किया. इससे पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन जैसी बड़ी समस्या का समाधान होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार हिम आधारित नदियों को वर्षा आधारित नदियों से जोड़े जाने की एक महत्वाकांक्षी परियोजना पर कार्य कर रही है. इसके दीर्घकालिक परिणाम गेम चेंजर साबित होंगे. “नदी-जोड़ो परियोजना“ के क्रियान्वयन के लिए अत्यधिक धनराशि की आवश्यकता है. जिसके लिये उन्होंने इसके नीति आयोग से तकनीकी सहयोग के लिए अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनसख्या मूल रूप से लगभग सवा करोड़ है, लेकिन धार्मिक और पर्यटन प्रदेश होने की वजह से राज्य में इससे 10 गुना लोगों की आवाजाही है. राज्य में फ्लोटिंग जनंसख्या को ध्यान में रखते हुए आधारभूत और बुनियादी सुविधाओं के विकास की आवश्यकता होती है. उन्होंने नीति आयोग के उपाध्यक्ष से अनुरोध किया राज्य में फ्लोटिंग आबादी को ध्यान में रखते हुए राज्य के लिए नीति बनें.

मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से बहुत संवेदनशील राज्य है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण राज्य को प्रत्येक साल जन-धन की काफी क्षति होती है. राज्य में विकसित किया गया इन्फ्रास्टक्चर प्राकृतिक आपदाओं के कारण काफी प्रभावित होता है. उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य की प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए नीति बनाई जाये. उन्होंने कहा वनाग्नि भी राज्य की बड़ी समस्या है. राज्य में वनाग्नि की चुनौतियों से समाधान के लिए राज्य को पर्याप्त संसाधनों की आवश्यकता होगी. राज्य के सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए भी विशेष नीति बनाने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने किया.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में लिए ’सशक्त उत्तराखण्ड पहल“ वर्ष 2022 में आरम्भ किया है. जिसके अन्तर्गत आगामी पांच वर्षों में राज्य की आर्थिकी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में हमने राज्य की आर्थिकी वर्ष 2022 के सापेक्ष 1.3 गुना हो चुकी है. हमने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक एवं दीर्घकालिक रोडमेप तैयार किये हैं.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखण्ड को प्रथम स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा आज बैठक में राज्य की प्रमुख चुनौतियों से संबंधित जिन विषयों पर चर्चा हुई है, इन सभी विषयों पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा राज्य के आकांक्षी जनपदों और विकासखण्डों के विकास के लिए भी नीति आयोग द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा.

नीति आयोग की टीम ने किया था हरिद्वार का दौरा: हरिद्वार का दौरा कर लौटी नीति आयोग की टीम ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ की. उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि नीति आयोग की जिम्मेदारी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात करना है और वहां की योजनाओं व समस्याओं की जानकारी लेना है.

जिस तरह उत्तराखंड ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए सतत विकास में पहला स्थान प्राप्त किया है, उसके लिए वह मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार की ऐसी संवैधानिक संस्था है, जो देश के सभी राज्यों के विकास के लिए योजनाएं चलाती है और नीति आयोग के जरूरी निर्देशों के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक के दौरान उन्होंने नीति आयोग के सामने इस बात को रखा था कि हिमालयी राज्य होने के नाते उत्तराखंड को विशेष योजना का पैकेज भी दिया जाए, जिससे राज्य में विकास तेजी से हो सके.

पढ़ें--

Last Updated : Oct 19, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details