गोड्डा : कांग्रेस ने गोड्डा लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने अब दीपिका पांडे सिंह की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. प्रदीप यादव का मुकाबला गोड्डा से लगातार तीन बार सांसद रहे और बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे से होगा. लेकिन प्रदीप यादव के नाम की घोषणा के साथ ही निशिकांत दुबे ने ऐलान कर दिया है कि वह अब चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. अब वे सिर्फ चाय, नाश्ता करेंगे और क्रिकेट खेलेंगे.
दरअसल, निशिकांत दुबे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इंडिया गठबंधन के तहत गोड्डा सीट से अगर झामुमो कोई उम्मीदवार खड़ा करता है या कांग्रेस से प्रदीप यादव चुनाव लड़ते हैं, तो वे प्रचार नहीं करेंगे. वे रिजल्ट वाले दिन सीधे अपना रिजल्ट लेने जायेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि अगर कांग्रेस प्रदीप यादव के अलावा किसी और को अपना उम्मीदवार बनाती है तब वह प्रचार करेंगे.
अब जब कांग्रेस ने प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया है तो सबकी निगाहें निशिकांत दुबे के उस वादे पर थीं. लोग पूछ रहे थे कि निशिकांत दुबे अब क्या करेंगे. जिसके बाद निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए साफ कर दिया कि वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि