राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद की बेटी ने की मोदी की तारीफ, जानें क्यों ? - Praised PM Narendra Modi - PRAISED PM NARENDRA MODI

Praised PM Narendra Modi, दौसा में नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल की बेटी निहारिका जोरवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. निहारिका ने कहा कि पीएम उनके पिता के लिए लक्की है.

Praised PM Narendra Modi
नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद की बेटी ने मोदी को बताया लक्की (ETV BHARAT Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 2:20 PM IST

नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद की बेटी ने की मोदी की तारीफ (ETV BHARAT Dausa)

दौसा.दौसा में कांग्रेस अपनी जीत की खुशी में लबरेज है. नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीणा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है. पार्टी के नेता सीधे तौर पर राज्य की भाजपा सरकार के मंत्रियों से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो मोदी और भाजपा पर हमला का सिलसिला तेज हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी व नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटे ने मोदी की जमकर तारीफ की. मुरारीलाल की बेटी निहारिका ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दौसा लोकसभा में मुरारीलाल मीणा की जीत अकेले उनकी जीत नहीं है. यह जीत हर उस व्यक्ति और कार्यकर्ता की जीत है, जो देश में बदलाव चाहते हैं.

निहारिका ने आगे कहा कि उनके पिता के लिए 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीणा हाईकोर्ट आए थे. तब उनके पिता ने दौसा विधानसभा से 51 हजार मतों से जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार पीएम मोदी ने यहां रोड शो किया, जिसका लाभ उनके पिता को मिला और वो दो लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए. ऐसे में वो पीएम मोदी को लक्की मानती हैं. वहीं, उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी हम जीत को एंजॉय कर रहे हैं. आगे इसके बारे में भी सोचेंगे.

इसे भी पढ़ें -बेटे के काम नहीं आई गहलोत की जादूगरी, पहले जोधपुर और अब सिरोही-जालोर में मिली शिकस्त - Gehlot On Sirohi Jalore Result

वहीं, निहारिका ने उनके पिता की कार्यप्रणाली और कार्यकर्ताओं से बेहतर संबंधों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली और कार्यकर्ताओं से बेहतर तालमेल के कारण ही आज उनके पिता यहां सवा दो लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं. यहां 15 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है. वहीं, मुरारीलाल की जीत के साथ ही दौसा की सियासत में कांग्रेस की फिर से धमकदार एंट्री हुई है. 15 साल के लंबे इंतजार के बाद पार्टी को यहां जीत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details