दौसा.दौसा में कांग्रेस अपनी जीत की खुशी में लबरेज है. नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीणा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है. पार्टी के नेता सीधे तौर पर राज्य की भाजपा सरकार के मंत्रियों से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो मोदी और भाजपा पर हमला का सिलसिला तेज हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी व नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटे ने मोदी की जमकर तारीफ की. मुरारीलाल की बेटी निहारिका ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दौसा लोकसभा में मुरारीलाल मीणा की जीत अकेले उनकी जीत नहीं है. यह जीत हर उस व्यक्ति और कार्यकर्ता की जीत है, जो देश में बदलाव चाहते हैं.
निहारिका ने आगे कहा कि उनके पिता के लिए 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीणा हाईकोर्ट आए थे. तब उनके पिता ने दौसा विधानसभा से 51 हजार मतों से जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार पीएम मोदी ने यहां रोड शो किया, जिसका लाभ उनके पिता को मिला और वो दो लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए. ऐसे में वो पीएम मोदी को लक्की मानती हैं. वहीं, उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी हम जीत को एंजॉय कर रहे हैं. आगे इसके बारे में भी सोचेंगे.