राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कम हुए हादसे! NHAI की इस पहल का दिखा का सकारात्मक परिणाम - Delhi Mumbai Expressway - DELHI MUMBAI EXPRESSWAY

Delhi Mumbai Expressway Accidents : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद से ही आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. इसपर लगाम लगाने के लिए एनएचएआई ने सर्विलांस सिस्टम की शुरुआत की, जिसके बाद काफी हद तक हादसों में कमी देखने को मिल रही है.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसे
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसे (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 12:53 PM IST

अलवर : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए बीते 1 अगस्त से एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की ओर से शुरू की गई पहल का सकारात्मक परिणाम भी आने लगा है. अब लोग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग के ऑटोमेटिक चालान कटने के डर से निर्धारित गति पर अपने वाहन को चला रहे हैं. 1 अगस्त से एनएचएआई ने एक्सप्रेस वे पर सर्विलांस सिस्टम शुरू किया है, जिसके चलते अब एक्सप्रेस वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आई है.

एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि अलवर से होकर निकलने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की शुरुआत के बाद से ही लगातार वाहन चालक तेजी से अपने वाहनों को चला रहे थे, जिसके चलते आए दिनों एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना हो रही थी. एक्सप्रेस वे पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई की ओर से कदम उठाया गया और 1 अगस्त से ओवर स्पीडिंग करने वालों के ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं. इसके चलते अब लोगों में चालान को लेकर डर है. इसी के चलते अब एक्सप्रेस वे पर वाहन चालक तय गति सीमा के अनुसार ही अपने वाहनों को चला रहे हैं. इसी का सकरात्मक परिणाम है कि बीते एक माह में कोई बड़ी दुर्घटना एक्सप्रेस वे पर सामने नहीं आई.

पढ़ें.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसी कार, चार की मौत..मध्यप्रदेश के रहनेवाले थे सभी

अब तक हुए 425 से ज्यादा ऑनलाइन चालान :एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एनएचएआई की ओर से शुरू किए गए सर्विलांस कैमरे से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 377 ऑनलाइन चालान कटे. साथ ही 1 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक करीब 50 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले करीब 37 दिनों में 425 ऑनलाइन चालान ओवर स्पीडिंग के काटे गए. ऑनलाइन चालान वाहन मालिक के रजिस्टर नंबर पर मैसेज के माध्यम से पहुंच जाता है.

दुर्घटना में गई 150 से ज्यादा जान :फरवरी 2023 से शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिछले करीब डेढ़ साल में कई बड़े हादसे हुए हैं, जिनमें 150 से ज्यादा लोगों ने जान गवाई. वहीं, कई लोग दुर्घटना में घायल भी हुए. एनएचएआई की ओर से सर्विलांस सिस्टम शुरू होने के बाद एक्सप्रेसवे पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर निर्धारत गति 120 है, लेकिन कई वाहन चालक एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से अपने वाहन को दौड़ाते हैं. काटे गए चालान में कई वाहनों की स्पीड 150 से भी अधिक पाई गई है. 120 की स्पीड से अधिक चलने वाले सभी वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं. : एएसपी तेजपाल सिंह

पढ़ें.दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे का वीडियो, कच्चे रास्ते पर उतरकर पलटी कार - Video of Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details