अलवर : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए बीते 1 अगस्त से एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की ओर से शुरू की गई पहल का सकारात्मक परिणाम भी आने लगा है. अब लोग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग के ऑटोमेटिक चालान कटने के डर से निर्धारित गति पर अपने वाहन को चला रहे हैं. 1 अगस्त से एनएचएआई ने एक्सप्रेस वे पर सर्विलांस सिस्टम शुरू किया है, जिसके चलते अब एक्सप्रेस वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आई है.
एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि अलवर से होकर निकलने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की शुरुआत के बाद से ही लगातार वाहन चालक तेजी से अपने वाहनों को चला रहे थे, जिसके चलते आए दिनों एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना हो रही थी. एक्सप्रेस वे पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई की ओर से कदम उठाया गया और 1 अगस्त से ओवर स्पीडिंग करने वालों के ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं. इसके चलते अब लोगों में चालान को लेकर डर है. इसी के चलते अब एक्सप्रेस वे पर वाहन चालक तय गति सीमा के अनुसार ही अपने वाहनों को चला रहे हैं. इसी का सकरात्मक परिणाम है कि बीते एक माह में कोई बड़ी दुर्घटना एक्सप्रेस वे पर सामने नहीं आई.
पढ़ें.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसी कार, चार की मौत..मध्यप्रदेश के रहनेवाले थे सभी